हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स की योग्यता पर उठाए सवाल

जेजेपी प्रदेश प्रवक्ता अजय गुलिया ने फिर से बादली से कांग्रेस विधायक पर निशाना साधा है. गुलिया ने बादली विधायक पर अपनी योग्यता छुपाने का आरोप लगाया है.

jjp spokesperson ajay guliya  reaction on congress mla kuldeep vats
jjp spokesperson ajay guliya reaction on congress mla kuldeep vats

By

Published : Sep 14, 2020, 10:22 PM IST

झज्जर: बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स की योग्यता का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार तमाम पार्टियों के लोग उनकी योग्यता और उनकी डॉक्टर की उपाधि पर सवाल खड़े कर रहे हैं. जेजेपी, बीजेपी, इनेलो और आम आदमी पार्टी के लोग तो सवाल खड़े कर ही रहे हैं. अब तो आम लोगों मे भी ये चर्चा सिर चढ़कर बोल रही है.

इनेलो प्रवक्ता नरेश शर्मा ने दो दिन पहले इस मामले में कोर्ट में ले जाने की धमकी दी थी. अब जेजेपी प्रवक्ता अजय गुलिया ने गम्भीर आरोप लगाए हैं. जेजेपी प्रवक्ता अजय गुलिया ने साफ कहा कि विधायक कुलदीप वत्स ने चुनाव आयोग में अपनी योग्यता 10+2 बताई है जबकि वो दसवीं पास हैं. इतना ही नहीं एक ही साल में 2 परीक्षाएं कैसे पास कर ली.

जेजेपी प्रवक्ता अजय गुलिया ने कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स की योग्यता पर सवाल उठाए, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने 1992 में ही दसवीं और बारहवीं कक्षा पास कर ली. उन्होंने कहा कि विधायक अपने आगे डॉक्टर लगाते हैं. दसवीं पास इंसान कैसे अपने नाम के आगे डॉक्टर लगा सकता है.

ये भी पढ़ें- अनिल विज को इस उम्र में कंगना से हुआ इश्क- बलराज कुंडू

ABOUT THE AUTHOR

...view details