झज्जर: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लिंग जांच करने वाले डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी डॉक्टर का नाम दीपक दहिया है और वो प्राइवेट अस्पताल में प्रैक्टिस करता है.
गुप्त सूचना पर स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना मिली की निजी अस्पताल का एक डॉक्टर लिंग जांच करता है. गुप्त सूचना पर एक्शन लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉक्टर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. टीम की ओर से 4 महीने की गर्भवती को लिंग जांच के लिए आरोपी डॉक्टर के पास भेजा गया. जिसके बाद पैसे लेते आरोपी डॉक्टर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.
लिंग जांच आरोप में डॉक्टर गिरफ्तार 15 हजार में की थी डील फाइनल
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ये पूरी कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई. आरोपी प्रैक्टिस किसी और अस्पताल में करता था और लिंग जांच किसी और अस्पताल में कर रहा था. जब टीम ने गर्भवती महिला को डॉक्टर के पास भेजा तो डॉक्टर ने लिंग जांच करने के लिए 25 हजार रुपये मांगे. बाद में 15 हजार में डील फाइनल की गई. आरोपी डॉक्टर ने फोन पर बताया कि रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़िए:अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव: गायक गुरदास मान ने कैसे बढ़ाई सांस्कृतिक संध्या की शोभा, देखें
वहीं आरोपी डॉक्टर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया. आरोपी डॉक्टर ने कहा कि उसने किसी की भी लिंग जांच नहीं की है. फिलहाल जहां अल्ट्रासाउंड करवाया गया है वहां से रूपये की बरामदगी नहीं हुई है, जबकि सारे रिकॉर्ड को सील कर दिया गया है और आरोपित डॉक्टर को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.