झज्जर:यूपी के हाथरस में हुए जघन्य अपराध से पूरे देश में गुस्से का माहौल है. वहीं इसकी आंच हरियाणा तक पहुंच चुकी है. गुरुवार को झज्जर में शहर के सफाईकर्मियों ने यूपी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया.
सफाई कर्मियों ने हाथरस कांड को लेकर कड़ा आक्रोष जताया और यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान सफाई कर्मियों ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पुतले की शव यात्रा निकाली और बाद में उस पुतले का राव तुलाराम चौक पर दहन कर दिया.
ये भी पढ़ें-कृषि कानूनों के विरोध में इनेलो, अभय चौटाला बोले- मैं होता तो दे देता इस्तीफा
प्रदर्शन से पहले सफाई कर्मचारियों ने लघु सचिवालय के नजदीक ग्रीन बेल्ट पर इकट्ठा होकर नारेबाजी की. इसके बाद प्रदर्शन करते हुए यूपी सीएम की शव यात्रा निकाली. इसके बाद शहर के राव तुलाराम चौक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका.
कर्मचारियों का आरोप है कि हाथरस कांड में सरकार की मंशा ठीक नहीं है. सरकार आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाई, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके नहीं तो कर्मचारी वर्ग सड़कों पर धरना प्रदर्शन शुरू कर देगा.