झज्जर: दिल्ली की ट्रैवल हिस्ट्री ने झज्जर जिला प्रशासन की नींद उड़ा दी है. बुधवार को झज्जर में मिले कोरोना पॉजिटिव केस के तार भी राजधानी दिल्ली से जुड़े हैं. जो शख्स कोरोना पॉजिटिव मिला है वो झज्जर सब्जी मंडी में बतौर श्रमिक काम करता था और दिल्ली की आजादपुर मंडी से फल और सब्जी लाने में आढ़तियों की मदद करता था.
बता दें कि झज्जर में 3 दिन के अंतराल में 7 कोरोना केस सामने आए हैं. इसके बाद जिला प्रशासन ने राजधानी दिल्ली से लगती सभी सीमाओं को सील करने के साथ-साथ बहादुरगढ़ में 22 और बादली में 13 कच्चे-पक्के रास्तों को भी सील किया है.
दिल्ली आने-जाने वाले सभी रास्ते सील एसडीएम तरुण ने बताया कि बहादुरगढ़ के टिकरी बॉर्डर से होकर करीब आधे हरियाणा में लोगों का आवागमन होता है. जिसको देखते हुए यहां सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है. झज्जर जिले को पार कर दूसरे शहरों में जाने वाले एसेंशियल सर्विसेज से जुड़ी गाड़ियों को ही आगे भेजा जा रहा है. इसके अलावा झज्जर जिले में किसी भी वाहन को आने-जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. इतना ही नहीं झज्जर जिले में दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी से सब्जियां और फल लाने पर भी रोक लगा दी गई है.
ये भी पढ़िए:लॉकडाउन के बाद भी सीएम सिटी में खुला स्कूल, कमरे में बंद मिले छात्र और टीचर
इसके अलावा दिल्ली से आने-जाने वाले कच्चे और पक्के कर्मचारियों, जिनके पास वैलिड पास हैं अब उन्हें भी बॉर्डर क्रॉस करने की अनुमति नहीं दी जा रही है. ऐसा केवल कोरोना वायरस के झज्जर में बढ़ते कदमों को रोकने के लिए किया गया है.बता दें कि पहले झज्जर में सिर्फ 15 इंटर स्टेट नाके लगाए गए थे, लेकिन जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि कच्चे रास्तों से लोग दिल्ली जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने कच्चे-पक्के रास्तों को भी बंद कर दिया है.