हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जरः मातम में बदली खुशियां, दूल्हे के भाई समेत 5 की मौत - jhajjar news

मंगलवार देर रात झज्जर के एक गांव में भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ किया मामला दर्ज.

सड़क हादसा

By

Published : May 8, 2019, 5:42 PM IST

Updated : May 8, 2019, 7:54 PM IST

झज्जर: मंगलवार देर रात जिले के गांव महराना में एक घर में शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं. जब बारात से लौटते समय एक भीषण सड़क हादसे में दूल्हे के भाई सहित पांच लोगों की मौत हो गई. बता दें कि हादसा बीती देर रात बेरी-दुजाना मार्ग पर निराचा धार के पास हुआ.

नर सिंह, थाना प्रभारी

पुलिस की मानें तो बारातियों से भरी यह कार यहां पर खड़े एक ट्रक में जा घुसी और इसमें सवार चालक सहित सभी पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दूल्हे का भाई और उसका भांजा भी शामिल था.

हादसा इतना जबरदस्त था कि इस हादसे में जहां सभी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार के भी परखच्चे उड़ गए. हादसे की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो उसी समय पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों और अन्य लोगों की मदद से जेसीबी बुलाकर मृतकों के कार में फंसे शवों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.

बाद में सभी मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल पहुंचाया. थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की सूचना उन्हें बीती देर रात मिली थी. फिलहाल इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही करने का मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि ट्रक चालक अभी फरार है.

Last Updated : May 8, 2019, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details