हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर: तबलीगी जमात में शामिल हुआ शख्स क्वारंटीन

झज्जर प्रशासन की ओर से तबलीगी जमात में शामिल हुए युवक को क्वारंटीन किया गया है. साथ ही उसका सैंपल कोरोना की जांच के लिए भेजा गया है.

jhajjar resident quarantine
तबलीगी जमात में शामिल हुआ शख्स क्वांरटीन

By

Published : Apr 1, 2020, 6:04 PM IST

झज्जर: दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज की तबलीगी जमात में शामिल हुए सभी जमातियों की तलाश की जा रही है. झज्जर प्रशासन की ओर से तबलीगी जमात में शामिल हुए युवक को क्वांरटीन किया गया है. साथ ही उसका सैंपल कोरोना की जांच के लिए भेजा गया है.

इस बारे में जानकारी देते हुए सीएमओ एसएस पुनिया ने बताया कि दिल्ली तबलीगी जमात में शामिल हुए सभी लोगों की तलाश की जा रही है. सभी जमातियों को एतिहातन क्वांरटीन किया जा रहा है. वहीं उनके सैंपल भी जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.

तबलीगी जमात में शामिल हुआ शख्स क्वांरटीन

उन्होंने बताया कि युवक का सैंपल भी जांच के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद भी साफ हो पाएगा कि युवक को कोरोना है या फिर नहीं.

बता दें कि इसस पहले दुजाना से भी एक शख्स का नाम सामने आया था. बताया गया था कि वो भी निजामुद्दीन में आयोजित हुए तबलीगी जमात में शामिल हुआ था. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से दोनों युवकों को क्वांरटीन कर दिया गया है.

ये भी पढ़िए:नूंह: तबलीगी जमात के 300 सदस्यों को किया गया क्वांरटीन, 5 दक्षिणी अफ्रीका के नागरिक भी शामिल

बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात का मरकज यानी केन्द्रीय मुख्यालय है. जहां मार्च के महीने में आयोजित धार्मिक आयोजन में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और लॉकडाउन के दौरान जांच हुई तो कई कोरोना पीड़ित पाए गए. इनमें से 24 पॉजिटिव पाए गए हैं. इस वजह से देशभर में हड़कंप मचा हुआ है. ऐसे जमातियों की तलाश की जा रही है जो मरकज के तबलीगी जमात में शामिल हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details