झज्जर: हिसार जिले के बाल सुधार गृह से फरार झज्जर के 6 आरोपियों में से पुलिस ने दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी नाबालिग है. बाल सुधार गृह से फरार होने वाले आरोपी हत्या, लूट और डकैती जैसे संगीन मामलों में गिरफ्तार हुए थे.
बता दें कि 13 अक्टूबर को गिनती के दौरान वार्डन पर हमला कर कुल 17 कैदी फरार हुए थे. जिनमें से झज्जर जिले के 6 आरोपी थे. इनमें से एक आरोपी को झज्जर पुलिस ने कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया था और बहादुरगढ़ के लाइनपार क्षेत्र में रहने वाले दूसरे आरोपी को लाइनपार पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है.