झज्जर: देश और प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए झज्जर पुलिस अलर्ट दिखाई दे रही है. पुलिस ने जिले की सभी सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया है. बाहरी आने जाने वाले लोगों को समझाकर घर भेज दिया जा रहा है. जिले में इंटर स्टेट 10 नाके लगाए हैं. वही इंटर डिस्ट्रिक्ट 14 नाके लगाए हैं. साथ ही शहर में 9 और शहर के बाहर भी 9 नाके लगाए गएं हैं
झज्जर डीआईजी अशोक कुमार सभी नाकों पर खुद जाकर जांच कर रहें हैं. कहीं कोई कोताई तो नहीं बरती जा रही है. डीआईजी ने सख्त आदेश दिए हैं कि अगर कोई भी शरारती तत्व लापरवाही करता दिखाई देतो उसके खिलाफ सख्ती से निपटा जाए.
डीआईजी अशोक कुमार ने बताया कि झज्जर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. कोराना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये कदम उठाए गएं हैं. ताकि झज्जर में कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.