हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पीने के पानी की समस्या सहित कई समस्याओं से जूझ रहे खिलाड़ी, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से की समाधान की अपील - Jhajjar Players Complaint

खेल स्टेडियम झज्जर के खिलाड़ियों (Sports Stadium Jhajjar) ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से स्टेडियम में फैली अव्यवस्था के बारे में शिकायत की. खिलाड़ियों ने कहा कि यहां पीने की पानी की समस्या सहित कई समस्याएं हैं. वहीं खिलाड़ियों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान करने की बात केंद्रीय मंत्री ने कही.

Union Minister Sanjeev Balyan
महर्षि दयानंद खेल स्टेडियम झज्जर

By

Published : Jan 20, 2023, 2:00 PM IST

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से खिलाड़ियों ने की शिकायतें

झज्जर:शुक्रवार की सुबह जैसे ही केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान खेल स्टेडियम झज्जर पहुंचे तो वहां शिकायतों का अंबार लग गया. शिकायत करने वाले कोई और नहीं बल्कि स्टेडियम में प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ी थे. जिन्होंने संजीव बालियान को स्टेडियम में होने वाली समस्याओं से अवगत कराया. खिलाड़ियों का कहना था कि स्टेडियम में न तो पीने के पानी की सुविधा है और ना ही बरसाती पानी की निकासी की कोई व्यवस्था है.

साथ ही साथ साफ सफाई पर भी खिलाड़ियों ने सवाल खड़े किए. खिलाड़ियों ने आगे कहा कि यहां के शौचालय भी बंद पड़े हैं. जब खिलाड़ी अपनी समस्या को केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के सामने रख रहे थे तब केंद्रीय मंत्री के साथ सांसद अरविंद शर्मा, डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के अलावा तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. सबके सामने ही खिलाड़ियों ने प्रशासन की पोल खोलकर रख दी.

महर्षि दयानंद खेल स्टेडियम झज्जर

खिलाड़ियों ने कहा कि यहां बस की व्यवस्था भी नहीं है, जिससे आने-जाने में भी समस्या का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही स्टेडियम को लेकर खिलाड़ियों ने कहा कि स्टेडियम की बाउंड्री काफी छोटी है, जिससे बाहरी लोग भी यहां फांदकर चले आते हैं, इनसे उनकी प्रैक्टिस पर काफी प्रभाव पड़ता है.

यह भी पढ़ें-महिला पहलवानों से यौन शोषण मामला: बजरंग पूनिया के पिता ने की सीबीआई जांच की मांग

बता दें कि महर्षि दयानंद खेल स्टेडियम झज्जर का एकमात्र स्टेडियम है, जहां शहर के अलावा गांव से भी खिलाड़ी यहां प्रेक्टिस करने आते हैं. इतना ही नहीं जिला खेल अधिकारी का कार्यालय भी इसी स्टेडियम में है. बावजूद इसके खेल स्टेडियम के हालात बद से बदतर हैं. खैर अब देखना होगा कि केंद्रीय मंत्री से शिकायत के बाद कितना समाधान होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details