झज्जर:बीती रात झज्जर में पतंजलि स्टोर पर हुई गोलीबारी को लेकर आज सुबह झज्जर शहर के दुकानदार व व्यापार जगत से जुड़े लोग पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल से मिले. उन्होंने शहर में सुरक्षा व्यवस्था कायम करने की मांग के साथ ही दुकानदार व व्यापार जगत से जुड़े लोगों को उनकी सुरक्षा के लिए हथियार हेतु लाइसेंस मुहैया कराने की मांग की.
गौरतलब है कि बीती रात एक पतंजलि स्टोर पर दो आरोपियों ने पिस्तौल के बल पर लूट करने का प्रयास किया था, लेकिन स्टोर संचालक की सूझबूझ व बहादुरी के चलते उन्होंने लूट की वारदात को नहीं होने दिया.
दुकानदार ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से आरोपियों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी थी. जिसमें एक आरोपी को 3 गोलियां लगी व दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया. घायल आरोपी की गंभीर हालत देखते हुए उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया जहां उसका उपचार चल रहा है.