झज्जर: जिले की अनाज मंडी और खरीद केंद्रों पर गेहूं और सरसों की बंपर खरीद हुई है. अब तक 158264 मीट्रिक टन गेहूं और 45125 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी हैं. सभी मंडियों और खरीद केंद्र से नियमित उठान के निर्देश संबंधित खरीद एजेंसी को दिए गए हैं.
झज्जर: 1,58,264 मीट्रिक टन गेहूं और 45,125 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद - झज्जर गेहूं खरीद
झज्जर की अनाज मंडी और खरीद केंद्रों पर गेहूं और सरसों की बंपर खरीद जारी है. अब तक 158264 मीट्रिक टन गेहूं और 45125 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी हैं.
jhajjar mustard and wheate crop purchase update
जिला उपायुक्त जितेंद्र कुमार के निर्देशानुसार कोविड-19 से बचाव के साथ ही लॉकडाउन के नियमों की अनुपालना प्रभावी ढंग से की जा रही है. उन्होंने बताया कि खरीद केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लोगों को बोला गया है. जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कुशलपाल बूरा ने बताया कि अब तक झज्जर जिला के खरीद केंद्रों पर कुल 158264 मीट्रिक टन गेहूं व 45125 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई हैं.
- झज्जर अनाज मंडी में 21221 मीट्रिक टन
- कबलाना में 4648 मीट्रिक टन
- भदाना में 3138 मीट्रिक टन
- बादली में 3377 मीट्रिक टन
- मुनीमपुर में 3105 मीट्रिक टन
- ढाकला में 3568 मीट्रिक टन
- अंबोली में 2064 मीट्रिक टन
- तूंबाहेड़ी में 1056 मीट्रिक टन
- सुबाना में 9923 मीट्रिक टन
- पाटौदा में 3196 मीट्रिक टन
- बेरी अनाज मंडी में 28247 मीट्रिक टन
- बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 615 मीट्रिक टन की खरीद हुई है.
वहीं झज्जर में सरसों की 45125 मीट्रिक टन खरीद हुई है.
- झज्जर अनाजमंडी में 8047 मीट्रिक टन
- बेरी अनाज मंडी में 4692 मीट्रिक टन
- ढाकला खरीद केंद्र पर 6473 मीट्रिक टन
- मातनहेल में 9766 मीट्रिक टन
- बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 2263 मीट्रिक टन
- पाटौदा में 2755 मीट्रिक टन
- बादली में अब तक 3489 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है.