हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोविड19 खतरे को लेकर RED ZONE की ओर बढ़ता झज्जर - झज्जर सब्जी मंडी कोरोना मामला

झज्जर सब्जी मंडी में कोरोना मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. मंडियों को पिछले तीन दिनों से बंद किया हुआ है. कोरोना पॉजिटिव पाया गए शख्स की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंजी से बताया जा रहा है.

Jhajjar moves towards RED ZONE with Kovid 19 threat
Jhajjar moves towards RED ZONE with Kovid 19 threat

By

Published : Apr 29, 2020, 8:04 PM IST

झज्जर: सरकार ने कोरोना को लेकर ग्रीन और रेड जोन में क्षेत्र को बांटा हुआ है. ग्रीन जोन वो जहां कोरोना केस नहीं है या ना के बराबर है और रेड जोन जहां कोरोना को लेकर अलर्ट है. कोरोना के मामले में झज्जर भी ग्रीन जोन में ही है, लेकिन अब यहां भी कोविड19 का खतरा बढ़ता ही जा रहा है.

कोरोना केस के आने के बाद झज्जर रेड जोन की ओर बढ़ने लगा है. बता दें कि मंगलवार देर शाम सब्जी मंडी में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई थी. बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव पाया गया युवक झज्जर की सब्जी मंडी में काम करता था और इसकी भी ट्रेवल हिस्ट्री आजादपुर दिल्ली की सब्जी मंडी से जुड़ी है.

कोविड19 खतरे को लेकर RED ZONE की ओर बढ़ता झज्जर, देखें वीडियो

इस युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने उसके उन दो साथियों के भी सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे है जो कि कोरोना पॉजिटिव युवक के साथ एक ही कमरे में रहते थे. इस युवक की कोरोना पॉजिटिव रिर्पोट आने के बाद झज्जर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या सात हो गई है.

ये भी जनें-आज हरियाणा से सामने नहीं आया कोरोना का नया मामला, एक्टिव केस 81

सिविल सर्जन का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग ने 341 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे थे, इनमें से अभी 124 लोगों की रिर्पोट आनी अभी बाकि है. सब्जी मंडी में एक ओर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरा स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर आ गया है. बता दें कि इससे पहले सब्जी मंडी का एक आढ़ती, दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के परिवार के चार लोग और एक फार्मासिस्ट भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं.

बता दें कि रविवार की देर शाम दिल्ली आजादपुर मंडी जाने वाले एक आढ़ती में कोरोना का संक्रमण पाया गया था, जिसके बाद विभाग ने आढ़ती के परिवार सहित करीब 341 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे. इसमें से 217 लोगों की रिपोर्ट नेगिटिव आई है, जबकि 123 लोगों की रिपोर्ट अभी भी आनी बाकी है.

सिविल सर्जन डॉ. रणदीप सिंह पूनिया ने बताया कि ये व्यक्ति दिल्ली की आजादपुर मंडी से सब्जी और फल झज्जर की मंडी में लेकर आता था. मामला आने के बाद झज्जर की सब्जी मंडी को पिछले तीन दिनों से बंद किया हुआ है. प्रशासन ने सब्जी मंडी के आढ़तियों और विक्रेताओं के सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही इसे खोलने की बात कही थी, लेकिन एक मामला सामने आए के बाद मंडी के खुलने पर सशंय बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details