हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर: 171 दिन बाद ग्रीन लाइन पर दौड़ी मेट्रो, जानें सफर के नए नियम - झज्जर मेट्रो शुरू

मेट्रो में सफर करने के लिए बहादुरगढ़ के शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन पे पहुंचे यात्री मेट्रो सेवा शुरु होने से काफी खुश नजर आए. लोगों का कहना है कि अब वे बिना वाहनों के जाम में फंसे अपना सफर तय कर सकेंगे.

jhajjar Metro start on Green Line after 171 days learn new rules of travel
झज्जर में 171 दिन बाद ग्रीन लाइन पर दौड़ी मेट्रो

By

Published : Sep 10, 2020, 5:34 PM IST

झज्जर: कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन की वजह से 171 दिन तक बहादुरगढ़-दिल्ली मेट्रो रेल सेवा बंद रही. आज दोबारा शुरू कर दिया गया है. बहादुरगढ़ से इन्द्रलोक और कीर्ति नगर तक जाने वाली मेट्रो रेल ग्रीन लाइन मेट्रो का हिस्सा है. आज सुबह 7 बजे से ग्रीन लाइन पर पहली मेट्रो चली.

सिर्फ कार्ड धारक करेंगे सफर

इस बार मेट्रो में सफर करने वालों का कुछ खास एहतियात भी बरतने की अपील मेट्रो के अधिकारियों की ओर से किया गया है. मेट्रो में सफर करने के लिए कैश में भुगतान पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. सिर्फ कार्ड धारक ही कैशलैस भुगतान से मेट्रो में सफर कर पाएंगे. एक्सलेटर के जरिए मेट्रो स्टेशन के अंदर या बाहर जाने के लिए यात्रियों को खास ध्यान रखना है. दो सीढ़ियां छोड़कर एक सीढ़ी पर खड़ा होना है.

झज्जर में 171 दिन बाद ग्रीन लाइन पर दौड़ी मेट्रो, देखिए वीडियो

लिफ्ट में सिर्फ यात्रियों को प्रवेश की मंजूरी

लिफ्ट में भी एक वक्त में सिर्फ 3 यात्रियों को मंजूरी दी गई है. स्टेशन पर एक मीटर के दायरे में लाइने खैंच दी गई है. कुछ ऐसा ही मेट्रो के अंदर भी किया गया है. मेट्रो स्टेशन पर भी यात्रियों की भीड़ नही होने दी जाएगी. यात्रियों का मेट्रो स्टेशन के अंदर आने पर तापमान चैक किया जा रहा है. सैनेटाईज करने और मास्क होने पर ही मेट्रो स्टेशन के अंदर प्रवेश मिल सकता है. मेट्रो पार्किंग भी शुरू हो गयी है.

दो शिफ्ट में चलेगी मेट्रो

अबकी बार मेट्रो रेल सेवा सुबह और शाम की शिफ्ट में शुरू की गई है. पहले दिन ग्रीन लाइन पर मेट्रो सुबह 7 से 11 बजे और शाम को 4 से 8 बजे तक ही चलने की योजना है. मेट्रो में सफर करने के लिए बहादुरगढ़ के शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन पे पहुंचे यात्री मेट्रो सेवा शुरु होने से काफी खुश नजर आए. लोगों का कहना है कि अब वे बिना वाहनों के जाम में फंसे अपना सफर तय कर सकेंगे. इससे लोगों का सफर सुगम होगा और इनका समय भी बचेगा.

ये भी पढ़िए:रेवाड़ी में प्रॉपर्टी डीलर को अगवा कर बदमाशों ने मांगी डेढ़ करोड़ रुपये की रंगदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details