हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जरः लॉकडाउन तोड़ने पर होगी जेल - एडीजीपी क्राईम - लॉकडाउन समाचार झज्जर

हरियाणा सरकार की ओर से कोरोना वायरस की सजगता और जागरूकता के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए एडीजीपी क्राईम देशराज सिंह ने कहा कि अब लॉकडाउन के दौरान बाहर सड़कों पर घूमने वालों की ना तो अब पिटाई की जाएगी और ना ही उन्हें मुर्गा बनाया जाएगा. बल्कि उन्हें अब सीधी जेल की हवा खिलाई जाएगी.

Jhajjar Jail to break lockdown - ADGP Crime
Jhajjar Jail to break lockdown - ADGP Crime

By

Published : Mar 26, 2020, 11:38 PM IST

झज्जरः कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश और प्रदेश में लॉकडाउन किया गया है. लेकिन इसके बावजूद झज्जर जिले में लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते और सड़कों पर घुमते नजर आ रहे हैं. इसको लेकर पुलिस ने काफी सख्ती भी दिखाई है.

लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देजनर हरियाणा सरकार की ओर से कोरोना वायरस की सजगता और जागरूकता के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए एडीजीपी क्राईम देशराज सिंह ने कहा कि अब लॉकडाउन के दौरान बाहर सड़कों पर घूमने वालों की ना तो अब पिटाई की जाएगी और ना ही उन्हें मुर्गा बनाया जाएगा. बल्कि उन्हें अब सीधी जेल की हवा खिलाई जाएगी.

लॉकडाउन तोड़ने पर होगी जेल - एडीजीपी क्राईम

एडीजीपी क्राईम देशराज सिंह ने जिला उपायुक्त जितेन्द्र दहिया के साथ कोराना वायरस की रोकथाम और जागरूकता के लिए जिले में लगाए गए सभी नोडल अधिकारियों की बैठक ली और इस मामले को लेकर उन्हें विशेष दिशा-निर्देश भी दिए.

बाद में पत्रकारों के मुखातिब हुए एडीजीपी क्राईम देशराज सिंह ने कहा कि लॉकडाउन लोगों को कोराना वायरस से बचाने के लिए लगाया गया है. लेकिन कई लोग ऐसे है जिनमें युवा तबका शामिल है, वो लोग बेवजह लॉकडाउन में भी बाइक पर सवार होकर सड़कों पर घूमते रहते हैं. ऐसे में पुलिस अब ऐसे लोगों को मुर्गा बनाकर उनकी पिटाई नहीं करेगी बल्कि उन्हें सीधे जेल की हवा खिलाएगी.

इस दौरान एडीजीपी ने पुलिस को यह भी निर्देश दिया कि वह बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के वाहन जब्त करे और भारी भरकम चालान भी काटे. ताकि ये लोग बिना वजह से सड़कों पर ना घूमे.

ये भी पढ़ेंः-LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details