झज्जर:जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक बार फिर से अपनी सक्रियता दिखाते हुए लिंग जांच गिरोह के एक और मामले का भंड़ाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने लिंग जांच से जुड़े एक दलाल को तो काबू कर लिया है, लेकिन अभी इस मामले में अन्य और भी कई लोगों की गिरफ्तारियां की जानी बाकि है.
गुप्त सूचना पर मिला एक नंबर
विभाग से मिली जानकारी अनुसार उनको एक गुप्त सूचना के तहत मोबाइल फोन नम्बर मिला था, जिसमें बताया गया था कि यदि इस नम्बर पर सम्पर्क किया जाए तो ये व्यक्ति लिंग जांच गिरोह से जुड़ा हुआ है और मोटे पैसों की एवज में ये लिंग जांच कराता है.
झज्जर स्वास्थ्य विभाग ने किया लिंग जांच गिरोह का भंड़ाफोड़, गाजियाबाद से जुड़े थे तार टीम ने फर्जी ग्राहक तैयार किया
स्वास्थ्य विभाग की टीम को मिले उक्त नम्बर के बाद एक टीम गिरोह का भंड़ाफोड़ करने के लिए डॉ. अचल त्रिपाठी के नेतृत्व में तैयार की गई. गिरोह तक पहुंचने के लिए रोहतक से एक प्रलोभन महिला ग्राहक को तैयार किया गया. इसी महिला ग्राहक ने उक्त नम्बर पर सम्पर्क किया तो लिंग जांच के लिए 25 हजार रुपये की मांग की गई और जांच के लिए सम्पर्क करने का स्थान गाजियाबाद स्थित मोहन नगर का मैट्रो स्टेशन तय किया गया.
गाजियाबाद मोहन नगर मैट्रो स्टेशन पर मिला दलाल
तय स्थान के लिए फर्जी ग्राहक को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम गाजियाबाद मोहन नगर मैट्रो स्टेशन पर पहुंची. वहां फोन करने पर प्रलोभन महिला ग्राहक का सुभाष चंद्र झा नामक व्यक्ति से सम्पर्क हुआ. झा ने प्रलोभन महिला ग्राहक से लिंग जांच के लिए 25 हजार की रकम मांगी. ये रकम महिला ग्राहक द्वारा सुनियोजित साजिश के तहत थमा दी गई. इस पूरे प्रकरण पर विभाग की टीम ने दूर से ही अपने नजरें जमाए रखी.
ये भी पढ़ें-हिसार कृषि विश्वविद्यालय ने जारी की स्नात्तकोत्तर, पीएचडी प्रोग्रामों की परीक्षा की तारीख
बाद में झा के इशारे पर महिला ग्राहक को एक अन्य गाड़ी द्वारा गाजियाबाद में ही एक संकरी गली में ले जाकर राजीव नामक एक अन्य व्यक्ति ने छोटी सी पोर्टेबल मशीन से महिला के गर्भ की जांच की गई. उस दौरान मौके पर दो-तीन अन्य गर्भवती महिलाएं भी थी. बाद में रिर्पोट आने के लिए महिला ग्राहक को बाहर बैठाया गया. अंधेरा अधिक होने के चलते उक्त प्रलोभन महिला ग्राहक ने दलाल सुभाष चंद्र झा को अपने एक रिश्तेदार के यहां बादली के एक गांव चलने के लिए कहा गया. जहां जाने के लिए सुभाष तैयार हो गया, लेकिन बादली के केएमपी क्षेत्र में पहुंचते ही दलाल सुभाष झा को टीम ने दबोच कर बादली पुलिस के हवाले कर दिया.
दलाल सुभाष झा पुत्र नारायण झा निवासी उत्तम नगर दिल्ली के कब्जे से स्वास्थ्य विभाग की टीम को 500 के 20 नोट बरामद हुए जोकि विभाग की लिस्ट से मैच खा रहे थे. फिलहाल इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम गिरोह के अन्य लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. इस मामले में बादली पुलिस स्टेशन के अन्दर दलाल सुभाष झा के खिलाफ भादस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया गया है.
ये भी पढ़ें-कोरोना के कारण पंजाब हरियाणा बार काउंसिल का दफ्तर 6 सितंबर तक बंद