हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बहादुरगढ़ में जूते की 2 फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, करोड़ों रुपए का कच्चा और तैयार सामान जलकर राख - झज्जर में अग्निकांड

Jhajjar Fire Incident: हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में जूते की 2 फैक्ट्रियों में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. भीषण अग्निकांड में जूतों की फैक्ट्री में रखे गए करोड़ों रुपए के सामान जलकर राख हो गये. फैक्ट्री में आग कैसे लगी अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है.

Jhajjar Fire Incident
बहादुरगढ़ में जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 7, 2024, 2:31 PM IST

Updated : Jan 7, 2024, 3:24 PM IST

बहादुरगढ़ में जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग

बहादुरगढ़: हरियाणा के बहादुरगढ़ में अग्निकांड से अफरा-तफरी मच गई है. बहादुरगढ़ में आज (रविवार, 7 जनवरी को) सुबह जूते की 2 फैक्ट्रियों में भयंकर आग लग गई. आग लगने से फैक्ट्रियों में रखा करोड़ों रुपए का कच्चा और तैयार माल जलकर पूरी तरह से राख हो गया. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की करीब एक दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दी. आग पर काबू पाने के लिए रोहतक झज्जर सोनीपत और सांपला से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई.

बहादुरगढ़ में फैक्ट्री में लगी आग: मामला बहादुरगढ़ के सेक्टर 17 का है. यहां प्लॉट नंबर 315 में मशहूर उद्योगपति सुभाष जग्गा की टुडे फुटवियर नाम की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग प्लॉट नंबर 322 में स्थित कोलंबस फुटवियर फैक्ट्री तक जा पहुंची. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए. इतना ही नहीं फैक्ट्री कर्मचारियों की मदद से फैक्ट्री के अंदर रखा काफी सामान भी बाहर निकाला गया. लेकिन इस बीच आग लगने से फैक्ट्री के अंदर रखा करोड़ों रुपए का कच्चा और तैयार माल जलकर पूरी तरह से राख हो गया है. इतना ही नहीं दोनों फैक्ट्रियों की इमारतों को भी काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है.

जूता फैक्ट्री में आग लगने से करोड़ों का नुकसान.

आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन आग बहुत भीषण है. फैक्ट्री के अंदर ज्वलनशील केमिकल और रबड़ होने के कारण आग ज्यादा भड़क रही है. इसलिए रोहतक, झज्जर, सोनीपत और सांपला से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. - रविंदर कुमार, फायर ऑफिसर

Last Updated : Jan 7, 2024, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details