झज्जर: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर झज्जर जिले में आज गुड्डा रेलवे ट्रैक जाम किया गया. जिले के किसानों ने रोहतक, रेवाड़ी वाया झज्जर रेलवे ट्रैक को 12:00 से शाम 4:00 बजे तक जाम किया. इस दौरान किसानों ने बिल्कुल शांतिप्रिय ढंग से रेल रोको अभियान को पूरा किया.
रेल रोको अभियान के दौरान जिले में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं देखने को मिली. स्वयं किसान जो नेता थे अपनी जिम्मेवारी के साथ ट्रैक रोक कर बैठे थे.. क्योंकि जिस तरह से 26 जनवरी को किसान आंदोलन पर जो दाग लगा था. वो मंजर अब किसान नेता दोबारा दोहराना नहीं चाहते हैं.
ओम प्रकाश धनखड़ का विरोध करेंगे किसान
इस दौरान किसानों ने बीजेपी नेताओं पर भी जमकर भड़ास निकाली. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के कार्यक्रम का भी विरोध करने का आह्वान किसान नेताओं ने किया. उन्होंने कहा कि कल झज्जर के नेहरू कॉलेज में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ का कार्यक्रम है. जिसका किसान विरोध करेंगे और काले झंडे दिखाएंगे.
ये भी पढ़ें:किसान संगठनों ने कई राज्यों में रोकी रेल, यूपी में पुलिसकर्मियों पर पुष्पवर्षा, मिठाइयां भी बांटीं