झज्जर: 6 फरवरी को किसानों ने कृषि कानूनों के खिलाफ देशव्यापी चक्का जाम का ऐलान किया है. ऐसे में चक्का जाम को लेकर किसानों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. किसान लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को चक्के जाम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दे रहे हैं.
किसानों का कहना है कि कृषि कानून वापस नहीं होने तक वो अपने घर नहीं जाएंगे. सरकार किसानों के साथ दोगला व्यवहार कर रही है. इसके चलते किसान मजबूरन अब देश में चक्का जाम करेंगे. चक्का जाम में किसानों के अलावा हर वर्ग को निमंत्रण दिया जा रहा है ताकि इसमें हर वर्ग के लोग शामिल हो सके.
देशव्यापी चक्का जाम की तैयारियों में जुटे झज्जर के किसान ये भी पढ़िए:चक्का जाम के लिए कमर कस रहे हरियाणा के किसान, जींद में राकेश टिकैत की महापंचायत
तेज हुई देशव्यापी चक्का जाम की तैयारी
गौरतलब है कि 6 फरवरी को देशव्यापी चक्का जाम के ऐलान के बाद किसान आंदोलन फिर से गति पकड़ने लगा है. किसान लगातार दिल्ली की और कूच कर रहे हैं. वहीं हरियाणा में किसानों को इकट्ठा करने के लिए महापंचायतों का दौर जारी है. आए दिन अलग-अलग जिलों में महापंयाचत की जा रही हैं. खुद चक्का जाम के ऐलान के बाद किसान नेता राकेश टिकैज जींद में महापंचायत करने पहुंचे थे.