हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CORONAVIRUS: झज्जर जिला प्रशासन ने 810 टीमों के साथ पूरा किया सर्वे

झज्जर जिला प्रशासन ने पूरे जिले में कोरोना को लेकर सर्वे पूरा कर लिया है. 810 टीमों ने मिलकर जिले के एक-एक घर में दस्तक दी और सभी नागरिकों की पूरी जानकारी इकट्ठा की.

Jhajjar district administration completes survey with 810 teams
Jhajjar district administration completes survey with 810 teams

By

Published : Apr 16, 2020, 10:15 PM IST

झज्जर:कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव व कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए झज्जर जिला प्रशासन की ओर से ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करते हुए पूरा सुरक्षा चक्र मजबूत किया है. अटूट सुरक्षा चक्र के कारण राजधानी से सटे झज्जर जिले में कोविड-19 का एक भी पोजिटिव केस अब तक नहीं मिला है.

बेहतर तरीके से ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करते हुए सुरक्षा चक्र को और अभेद्य बनाते हुए जिले के हर घर में दस्तक दी गई और स्वास्थ्य मानकों की अनुपालना सुनिश्चित की गई है.

उपायुक्त जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में कुल 810 टीमों द्वारा जिले के चारों उपमंडल झज्जर, बेरी, बहादुरगढ़ और बादली में हर घर में दस्तक दी गई है. विभागीय जानकारी के मुताबिक झज्जर उपमंडल में 190, बहादुरगढ़ में 228, बेरी में 186 व बादली में 206 टीमों द्वारा सर्वे का कार्य पूरा किया गया.

उपायुक्त ने टीमों विशेषकर आशा व आंगनवाड़ी वर्कर्स को रिकॉर्ड समय में ये राष्ट्रहितकारी कार्य पूरा करने पर बधाई दी है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाए गए हैं.

उन्होंने आमजन से अपील की है कि वो घबराएं नहीं और कोई भी संदिग्ध मरीज की सूचना हेल्पलाइन नंबर 01251-253118 और टोल फ्री नंबर 1950 पर भी दे सकते हैं.

इतना ही नहीं, आमजन स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 01251-297221, 7027813976 और 108 पर भी तुरंत सूचना दें और कोरोना के खिलाफ तैयार किए गए सुरक्षा चक्र को मजबूत बनाए रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details