झज्जर:बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते हरियाणा में एक सप्ताह का लॉकडाउन लगाया गया है. बता दें कि लॉकडाउन के बावजूद कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन दिल्ली की सीमाओं पर चल रहा है. किसानों का कहना है कि बंगाल में हुए चुनावों में बीजेपी की हार हुई है. जिससे हताश होकर बीजेपी सरकार ने लॉकडाउन लगाया है.
किसान नेताओं का कहना है कि बंगाल में भाजपा चुनाव हार गई है. इसलिए अब भाजपा ने हरियाणा में लॉकडाउन लगाया है. किसान नेताओं का यह भी कहना है कि भाजपा को अभी आगे और ज्यादा बड़े झटके लगेंगे. किसान नेताओं ने कहा कि सरकार को कोरोना से बचाव के लिए देश में पुख्ता इंतजाम करने चाहिए थे, लेकिर सरकार ऐसा नहीं कर पाई.
किसान नेताओं का कहना है यदि सरकार चाहती है कि किसान आंदोलन और किसानों के बीच कोरोना ना फैले तो किसानों की मांग मानकर सरकार उन्हें घर भेजने का प्रयास करे. किसानों ने कहा कि किसान को तो मरना है या तो किसान कोरोना की बीमारी से मरेंगे या फिर किसानों को सरकार द्वारा लागू किए गए तीनों कृषि कानून मार देंगे.