हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

उपायुक्त ने लोगों से की परिवार पहचान पत्र अपडेट करने की अपील

झज्जर उपायुक्त ने लोगों से परिवार पहचान पत्र में डाटा अपडेट करने की अपील की है. जिससे कि लोगों को सरकार की ओर से मिलने वाली योजनाओं का लाभ मिल सके.

jhajjar deputy commissioner appeals to people to update family identity card
झज्जर उपायुक्त जितेंद्र कुमार

By

Published : Aug 18, 2020, 9:42 PM IST

झज्जर: हरियाणा सरकार की ओर से परिवार पहचान पत्र बनाने अपडेट करने को लेकर लगातार मुहिम जारी है. इसी को लेकर झज्जर उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने लोगों से परिवार पहचान पत्र पोर्टल अब सभी नागरिकों के लिए डाटा अपडेट करने के लिए उपलब्ध है. उन्होंने आमजन से आह्वान किया है कि वे अपने परिवार का डाटा अपडेट कर प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.

उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि परिवार को समृद्घ बनाने के लिए परिवार पहचान पत्र जरूरी है. इस पहचान पत्र से जरूरतमंद नागरिकों को घर द्वार पर प्रदेश सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. परिवार पहचान पत्र जिसके के पास है उसे बार-बार प्रमाण पत्र बनवाने जरूरी नहीं है. परिवार पहचान पत्र से किसी भी प्रकार की डुप्लीकेसी नहीं होगी और भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा.

ऐसे करें परिवार पहचान पत्र अपडेट

उपायुक्त ने बताया कि नागरिक पीपीपी में दर्ज अपनी पारिवारिक सूचना को अपडेट करने के लिए विभाग की वेबसाइट https://meraparivar.haryana.gov.in/ पर जाकर परिवार की डिटेल अपडेट कर सकते हैं. वेबसाइट पर अपनी फैमिली आईडी दर्ज करनी होगी. फैमिली आईडी दर्ज करने के बाद परिवार के मुखिया के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. उस ओटीपी को दर्ज करने के बाद फैमिली आईडी में पंजीकृत परिवार के सभी सदस्यों का डेटा दिखाई देगा. पीपीपी पृष्ठ में दर्ज परिवार के सदस्यों का विवरण गलत है, तो उसको आप अपडेट कर सकते हैं.

नागरिकों को परिवार के सदस्यों को जोड़ने या हटाने की अनुमति होगी. परिवार के सदस्य को हटाने के लिए एक अलग फार्म खुलेगा, जिसमें परिवार के सभी सदस्यों में से हटाए गए सदस्य जाने वाले सदस्य का नाम और आधार नंबर पूछा जाएगा. परिवार के सदस्य को हटाने की अनुमति केवल सत्यापन के बाद ही दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:-'पंजाब से दिल्ली जाने वाला रास्ता बंद करो, शाम तक बन जाएगी नहर'

अपना फैमिली डाटा अपडेट करने के बाद परिवार का काई भी सदस्य यदि पीपीपी के साथ जुड़ी किसी सेवा का लाभ उठाने के लिए सीएसएसी केंद या लोकल कमेटी द्वारा आयोजित शिविरों में जाकर पीपीपी फार्म को प्रिंट करा सकता है और नागरिक द्वारा उसे हस्ताक्षर किए जाने के बाद इस वापस पीपीपी पोर्टल पर अपलोड किया जा सकता है. इससे फैमिली अपडेट की प्रक्रिया पूरी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details