झज्जर: प्रदेशभर की अनाज मंडियों में लॉकडाउन के दौरान गेहूं और सरसों की खरीद जारी है. जिसके चलते कई जिलों की अनाज मंडियों में सरकार और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. बताया जा रहा है कि अनाज मंडियों में मजदूर बिना मास्क पहने ही काम पर लगे हुए हैं. वहीं झज्जर की अनाज मंडी में सरकार और प्रशासन के आदेशों का पालन किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि झज्जर जिला की मंडियों में अब तक 99102 मिट्रिक टन गेहूं और 28391 मिट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है. साथ ही सभी मंडियों और खरीद केंद्र से नियमित उठान के निर्देश खरीद एजेंसी को प्रशाशन द्वारा दिए गए हैं. साथ ही किसानों को मंडी और खरीद केंद्रों पर किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जा रही है.
वहीं जिला उपायुक्त ने खरीद एजेंसी के आंकड़ों का ब्यौरा देते हुए बताया कि शुक्रवार देर शाम तक झज्जर जिला के खरीद केंद्रों पर कुल 99102 मिट्रिक टन गेहूं और 28391 मिट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है. इस दौरान उन्होंने बताया कि कहां कहां कितनी गेहूं की खरीद की गई है. झज्जर अनाज मंडी में 13258 मिट्रिक टन, कबलाना में 4090 मिट्रिक टन, भदाना में 2584 मिट्रिक टन, बादली में 1774 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई.
साथ ही मुनीमपुर में 2305 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद, ढाकला में 2156 मिट्रिक टन, अंबोली में 1839 मिट्रिक टन, तूंबाहेड़ी में 912 मिट्रिक टन, सुबाना में 5725 मिट्रिक टन, पाटौदा में 1960 मिट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी में 15231 मिट्रिक टन, डीघल में 1155 मिट्रिक टन, बरहाना में 1070 मिट्रिक टन, शेरिया में 498 मिट्रिक टन, पलड़ा में 2841 मिट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी में 8480 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई.