झज्जर:सोमवार को जिला उपायुक्त जितेंद्र कुमार सरकार द्वारा गरीब परिवारों को दी जा रही मुख्यमंत्री विवाह सगुन योजना के बारे में जानकारी दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा सभी वर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं. महिलाओं व लड़कियों और गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत 11 हजार रुपये से 51 हजार रुपये तक की राशि दी जा रही है. इसके अलावा दिव्यांगों की शादी के लिए 31 व 51 हजार रुपये अनुदान राशि के तौर पर दिए जा रहे हैं.
उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत गरीब परिवारों, महिला खिलाड़ियों और विधवाओं की लड़कियों की शादी के लिए अनुदान राशि दी जाती है. सभी वर्गों की विधवाओं की लड़कियों की शादी के लिए 51 हजार रुपये, अनुसूचित जाति, टपरीवास जाति एवं विमुक्त जाति के बीपीएल परिवारों को लड़की की शादी पर 51 हजार रुपए शगुन के रूप में दिए किए जाते हैं.
वहीं बीपीएल श्रेणी में सामान्य एवं पिछड़े वर्ग के परिवारों को लड़की की शादी के लिए 11 हजार रुपये , ढ़ाई एकड़ से कम कृषि भूमि या एक लाख रुपये से कम वार्षिक आय के सभी वर्गों को 11 हजार रुपये और महिला खिलाड़ी को 31 हजार रुपये शगुन के रूप में दिए जाते हैं.