हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर आयूष विभाग ने रोग-प्रतिरोध क्षमता के लिए बनाई किट - jhajjar coronavirus update

झज्जर में आयूष विभाग ने दवाइयों की रोग-प्रतिरोग क्षमता बढ़ाने के लिए एक दवाई किट तैयार की है. विभाग का लक्ष्य है कि आमजन के बीच करीब 10 हजार किट बांटी जाए.

Jhajjar_corona kit
Jhajjar_corona kit

By

Published : May 15, 2020, 8:18 PM IST

झज्जर: वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए लोगों में जागरुकता फैलाने के साथ-साथ उनके रोग-प्रतिरोग क्षमता बढ़ाने के लिए जिला आयूष विभाग ने कमर कस ली है. इसके लिए विभाग ने दवाइयों की एक किट तैयार की है.

इस किट में रोग-प्रतिरोग क्षमता बढ़ाने के लिए दवाइयों के साथ-साथ एक ऑयल भी रखा गया है, जिसे आमजन को प्रतिरोज इस्तेमाल करना है. अगर आमजन आयूष विभाग के दिशा-निर्देश पर इस किट में रखी दवाईयों का उपयोग प्रतिरोज करता है तो उसकी हर हाल में रोग-प्रतिरोज क्षमता बढ़ेगी

विभाग के अधिकारी दलबीर राठी ने किया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल विभाग ने जिले में कोरोना योद्धा की भूमिका निभाने वालों को ये किट दी है. विभाग का लक्ष्य जिले में दस लाख किट आमजन के बीच जाकर बांटना है. आपको बता दें आमजन आयूष विभाग के दिशा-निर्देश पर इस किट में रखी दवाईयों का उपयोग प्रतिरोज करता है तो उसकी हर हाल में रोग-प्रतिरोग क्षमता बढ़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details