झज्जर: हरियाणा के झज्जर जिले में अपने बेटे से मिलने गए एक शख्स की ईंट भट्टे पर गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृतक जीतलाल मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. जानकारी के मुताबिक जीतलाल ईंट भट्टे पर काम करने वाले अपने बेटे से मिलने के लिए झज्जर आया हुआ था. जिसकी बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई.
जानकारी के मुताबिक वारदात वाले दिन जीतराम कुछ पड़ोसियों के साथ ईंट भट्टे पर चला गया था. उसने वहां अपने जानने वालों के साथ बैठकर शराब पी. इसके बाद शुक्रवार की सुबह जीतराम का शव खून से बुरी तरह लथपथ हालत में झाड़ियों से बरामद हुआ. फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.