झज्जर: इन दिनों झज्जर जिले में लोगों की फेसबुक आईडी हैक कर ठगी करने के मामले जोर पकड़ते जा रहे हैं. आए दिन किसी ना किसी व्यक्ति या फिर हाईप्रोफाइल लोगों के फेसबुक अकाउंट हैक हो रहे हैं. वहीं अब बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले डॉ. राकेश की फेसबुक आईडी हैक कर ली गई.
दरअसल, डॉ. राकेश के फेसबुक अकाउंट मैसेंजर से गांव कबलाना निवासी अजीत नामक युवक से पैसे की डिमांड की गई. जिसमें हवाला दिया गया कि मुझे इमरजेंसी में बीस हजार रुपये की आवश्यकता है. फोन-पे के माध्यम से मेरे खाते में बीस हजार रुपये जल्द ट्रांसफर कर दीजिए.
झज्जर: बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले डॉ. राकेश की FB आईडी हुई हैक इस दौरान हैकर ने अपना फोन-पे नंबर भी अजीत कबलाना को बताया. जिसके बाद युवक को शक हुआ कि सामने वाला डॉ. राकेश नहीं बल्कि कोई फ्रॉड है. युवक ने इसकी जानकारी डॉ. राकेश को दी. जिसके बाद डॉ. राकेश ने उसी समय पूरे मामले की जानकारी सोशल मीडिया पर दी और लोगों से अनुरोध किया कि वो किसी हैकर के झांसे में ना आएं.
ये भी पढ़ें-गोहाना में गन प्वाइंट पर दुकानदार से 7 लाख रुपये की लूट
उसके बाद उन्होंने साइबर सेल में शिकायत भी दर्ज करा दी. फिलहाल, मामला पुलिस के संज्ञान में डाल दिया गया है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि इन दोनों झज्जर में ये गिरोह बेहद सक्रिय है. अलग-अलग तरीकों से लोगों को अपने जाल मे फंसाकर उनसे ठगी करते हैं. हैरानी की बात ये है की पुलिस भी इनका कुछ नहीं बिगाड़ पा रही है.