हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बहादुरगढ़ में 14 मरीजों ने जीती कोरोना महामारी से जंग

बहादुरगढ़ में 14 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. साथ ही झज्जर में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या घटी है. बुधवार को एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिला.

jhajjar bahadurgarh corona virus update
jhajjar bahadurgarh corona virus update

By

Published : May 13, 2020, 11:44 PM IST

झज्जर: बुधवार को झज्जर में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. बुधवार को बहादुरगढ़ में 14 लोग कोरोना से ठीक होकर घर आए है. सीएमओ रणदीप पूनिया ने बताया कि झज्जर जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 84 थी, जिनमें से 24 लोग कोरोना से जंग जीतकर अपने घर वापस लौट चुके हैं.

फिलहाल एहतियात के तौर पर इन्हें कुछ समय के लिए अपने घरों में ही रहने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि बुधवार को बहादुरगढ़ में 14 लोग कोरोना से ठीक होकर घर आए है. जबकि इससे पहले दस लोग ठीक होकर वापस अपने घर लौटे थे. जिस तरह से कोरोना पॉजिटिव लोगों का उपचार हो रहा है, उससे उन्हें लगता है कि आने वाला समय झज्जर जिले के लिए सुखद होगा.

ये भी जानें-पलवल: सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर हैं मजदूर

पूनिया ने कहा कि ये जरूर है कि बुधवार को दिल्ली पुलिस से मिली सूचना के बाद दिल्ली पुलिस का एक जवान जो कि झज्जर जिले के गांव अहरी से ताल्लुक रखता है, जरूर पॉजिटिव आया है, लेकिन चूंकि ये मामला दिल्ली से जुड़ा है और इस जवान के सैंपल भी दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से लिए गए हैं.

गौरतलब है कि बुधवार को हरियाणा में कोरोना संक्रमित के एक्टिव केस 427 से 421 हो गई है. आज 9 नए कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. हालांकि 3 नए मामले भी सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 783 पहुंच चुकी है. वहीं करीब 11 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details