हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना काल में जरूरी वस्तुओं के दाम बढ़ाने वालों की खैर नहीं, होगी तुरंत कार्रवाई

कोरोना महामारी को लेकर झज्जर प्रशासन की बैठक हुई. जिसके बाद डीसी जितेंद्र कुमार ने बताया कि जरूरी वस्तुओं के दाम बढ़ाकर बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Jhajjar administration meeting corona pandemic
कोरोना काल में जरूरी वस्तुओं के दाम बढ़ाने वालों की खैर नहीं

By

Published : Apr 22, 2021, 10:16 PM IST

झज्जर:कोरोना महामारी के दौर में अनावश्यक रूप से आवश्यक वस्तुओं के दाम में बढ़ोत्तरी करने वालों पर झज्जर जिला प्रशासन की पैनी नजर है. किसी भी रूप से निर्धारित रेट से अधिक की वसूली करने वालों के खिलाफ प्रशासनिक स्तर पर ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. ये बात डीसी जितेंद्र कुमार ने कही है.

डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन झज्जर की ओर से स्पष्ट किया जाता है कि झज्जर जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और किसी भी रूप से झज्जर में लॉकडाउन की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी. ऐसे में आमजन को लॉकडाउन का भय दिखाकर जो दुकानदार खाने का सामान या अन्य जरूरी वस्तुओं के दाम महंगे कर रहे हैं, उनके खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा.

ये भी पढ़िए:पानीपत से सिरसा के लिए निकला ऑक्सीजन का ट्रक गायब, ना कंपनी को पता ना पुलिस को खबर

डीसी ने कहा कि ऐसी गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को भी दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जिले में कोरोना संक्रमण चक्र को तोड़ने और बचाव से संबंधित व्यवस्था पर नजर रखे हुए है और इस स्थिति का किसी को भी नाजायज लाभ उठाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

तुरंत होगी कार्रवाई-डीसी

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का भय दिखाकर खाने की वस्तुएं, संबंधित दवाएं और स्टीमर आदि के दाम बढ़ाने के बारे में अगर जिला के किसी भी क्षेत्र से कोई शिकायत मिलती है तो मामले पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्रवाई करने में कतई देरी नहीं की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details