झज्जर:कोरोना महामारी के दौर में अनावश्यक रूप से आवश्यक वस्तुओं के दाम में बढ़ोत्तरी करने वालों पर झज्जर जिला प्रशासन की पैनी नजर है. किसी भी रूप से निर्धारित रेट से अधिक की वसूली करने वालों के खिलाफ प्रशासनिक स्तर पर ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. ये बात डीसी जितेंद्र कुमार ने कही है.
डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन झज्जर की ओर से स्पष्ट किया जाता है कि झज्जर जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और किसी भी रूप से झज्जर में लॉकडाउन की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी. ऐसे में आमजन को लॉकडाउन का भय दिखाकर जो दुकानदार खाने का सामान या अन्य जरूरी वस्तुओं के दाम महंगे कर रहे हैं, उनके खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा.
ये भी पढ़िए:पानीपत से सिरसा के लिए निकला ऑक्सीजन का ट्रक गायब, ना कंपनी को पता ना पुलिस को खबर