झज्जरःकिसान आंदोलन को हर वर्ग का समर्थन मिलने लगा है. बुजुर्गों के बाद अब महिलाएं भी भारी तादात में सड़को पर आ गई है. इस कड़ी में झज्जर में प्रदर्शन कर रही एक 85 साल की बुजुर्ग महिला ने अपने ही अंदाज में प्रधानमंत्री को जवाब दिया. ताई का कहना है कि केंद्र सरकार को किसानों की ताकत का शायद अंदाजा नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो किसानों की महिला शक्ति सड़कों पर उतर आएगी और फिर केंद्र को हरहाल में किसानों की ताकत के आगे झुकना पड़ेगा.
85 वर्षीय ताई का कहना है कि किसान अपने हकों के लिए सड़कों पर बैठे हैं, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही. सरकार वार्तालाप में झूठे आश्वासन दे रही है. लेकिन अब मातृशक्ति भी सड़कों पर आ गई है. सरकार को हर हाल में किसानों की बात माननी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को किसानों की बात सुननी पड़ेगी. साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर 9 दिसंबर को सरकार के बातचीत के बाद कोई हल नहीं निकला तो ये आंदोलन और विशाल रुप ले लेगा.