हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में आगे आई जाखड़ खाप - किसान प्रदर्शन समर्थन

जाखड़ खाप ने मदद का हाथ आगे बढ़ाते हुए आंदोलन कर रहे किसानों को हर जरूरी चीज उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. खाप के लोगों ने कहा कि वो किसानों के साथ हर वक्त खड़े हैं.

jakhad khap support farmers agitation
प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में आगे आई जाखड़ खाप

By

Published : Dec 7, 2020, 7:46 AM IST

झज्जर:केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसान डटे हुए हैं. किसानों के समर्थन को कई दूसरे संगठन और खापों का साथ भी मिल रहा है. इसी कड़ी में जाखड़ खाप ने भी प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन किया है.

जाखड़ खाप ने मदद का हाथ आगे बढ़ाते हुए आंदोलन कर रहे किसानों को हर जरूरी चीज उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. खाप के लोगों ने कहा कि वो किसानों के साथ हर वक्त खड़े हैं, जब तक किसानों की मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक वो किसानों की मदद करते रहेंगे. सरकार भले हो किसानों के प्रति सहानभूति ना दिखाए, लेकिन सभी खाप अपने किसान भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.

प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में आगे आई जाखड़ खाप

बता दें कि केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसान डटे हुए हैं. किसान संगठनों ने एक बार फिर से सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि जब तक तीनों नए कृषि कानून वापस नहीं होंगे तब तक उनका आंदोलन खत्म नहीं होगा और 8 दिसंबर को उनका भारत बंद भी होकर रहेगा.

ये भी पढ़िए:LIVE UPDATE: किसान आंदोलन का 12वां दिन, दिल्ली के चारों ओर बढ़ी किसानों की संख्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details