बहादुरगढ़: ऐलनाबाद उपचुनाव (ellenabad by election) में हुई इनेलो की ऐतिहासिक जीत के बाद इनेलो कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. जिसकी बदौलत इनेलो सुप्रीमो ने बहादुरगढ़ के 'ली' फार्म में आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (INLD meeting in bahadurgarh) में आगामी विधानसभा चुनाव (upcoming assembly elections)में सरकार बनाने का दावा कर दिया.
कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला ने भाजपा पर गंभीर आरोप (प्रहार (INLD chief OP chautala blames bjp)) लगाते हुए कहा कि भाजपा ने ऐलनाबाद उपचुनाव में लोगों का इमान खरीदने के लिए करोड़ों रुपए तक बहा (BJP buy votes in ellenabad by election) दिए, लेकिन जनता ने भाजपा प्रत्याशी को हराकर साबित कर दिया कि केवल इनेलो ही लोगों की सच्ची हितैषी है. एक-एक वोट को खरीदने के लिए 10 से 15 हजार रुपए तक लोगों को दिए जा रहे थे, लेकिन लोग भाजपा के बहकावे में नहीं आए. भाजपा पर बरसते हुए इनेलो सुप्रीमो ने आगे कहा कि भाजपा ने लूट की कमाई को वोट खरीदने में लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा केवल लूट की राजनीति कर रही है, जिसे प्रदेश की जनता अच्छे तरीके से समझ चुकी है.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है और हमारे देश की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है. जिस देश का किसान खुशहाल होगा वह देश मालामाल होगा और जहां किसान कंगाल होगा उस देश का क्या होगा, यह सबके सामने है. भाजपा सरकार किसानों की सबसे बड़ी दुश्मन है. तीन कृषि काले कानून को लेकर किसान सालभर से सडक़ों पर आंदोलन करने को मजबूर है, लेकिन सरकार को किसानों की समस्याओं से कोई सरोकार ही नहीं है. इनेलो सुप्रीमो ने अपने अंदाज में फिर दोहाराया कि ‘एक बार थम सरकार बना दो थारे सारे दुखड़े मिटा दूंगा।’