झज्जर: भारत कनाडा विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. जिससे की हरियाणा के छात्र और उनके अभिभावक काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं. झज्जर जिले के प्रेमनगर निवासी मनीष सहगल ने बताया कि वो अपनी बेटी को उच्च शिक्षा के लिए कनाडा भेजने की तैयारी कर रहे थे. इसके लिए उन्होंने कनाडा के शिक्षण संस्थानों में दाखिले की प्रक्रिया को शुरू कर दिया था. अब भारत और कनाडा के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए वो असमंजस में हैं.
छात्रों पर भारत कनाडा विवाद का असर: अभिभावक परेशान हैं कि वो अपनी बेटी को कनाडा भेजे या नहीं. मनीष सहगल ने कहा कि बच्चों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए दोनों सरकार को मिलकर जल्द से जल्द इस मसले को सुलझाना चाहिए. उधर मनीष सहगल की पत्नी दीप्ति सहगल भी अपनी बेटी के भविष्य को लेकर काफी चिंतित दिखाई दी. उन्होंने कहा कि उनका बेटा पहले से ही कराया गया हुआ है. उनकी बातचीत अपने बेटे से होती भी रही है.
दीप्ति ने कहा कि उनका बेटा कनाडा में अच्छे तरीके से रह रहा है, लेकिन फिर भी दोनों देश के बीच तनाव को देखते हुए मन में डर रहता है. उन्होंने कहा कि हमारा बेटी को कनाडा भेजने का प्लान था, लेकिन अब असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि बेटी को भेजे या नहीं. इसके अलावा बहादुरगढ़ की ही छात्रा कृपा खुराना का कहना था कि वो हायर स्टडीज के लिए कनाडा जाने का प्लान कर रही थी, लेकिन जो माहौल वहां पर है. उसे देखकर वह सहमी हुई है.