हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बहादुरगढ़ की अवैध PVC मार्केट को हटाने की कवायद शुरू, 3 दिन का दिया अल्टीमेटम - बहादुरगढ़ अवैध PVC मार्किट न्यूज

झज्जर के बहादुरगढ़ में बनी अवैध पीवीसी मार्केट को हटाने के लिए शुक्रवार को बहादुरगढ़ नगर परिषद की टीम ने यहां पीला पंजा चलाया. इस दौरान व्यवसायियों की मांग पर पूरी मार्केट को हटाने के लिए 3 दिन का समय दिया गया है.

illegal PVC market of Bahadurgarh to be removed in 3 days
बहादुरगढ़ की अवैध PVC मार्किट को हटाने की कवायद शुरू, 3 दिन का अल्टीमेटम

By

Published : Jul 17, 2020, 5:58 PM IST

झज्जरःराजधानी दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में बनी अवैध पीवीसी मार्किट को हटाने के लिए एक बार फिर से कवायद शुरू कर दी गई है. शुक्रवार को बहादुरगढ़ नगर परिषद की टीम ने अवैध पीवीसी मार्किट को हटाने के लिए एक बार फिर से पीला पंजा चलाया. इस दौरान परिषद की टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.

नगर परिषद के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ इस मार्केट को हटाने के लिए पहुंचे तो उन्हें वहां के व्यवसायियों का विरोध भी झेलना पड़ा. नगर परिषद के कर्मचारी पीवीसी मार्किट में पड़े सामान को जेसीबी मशीन की मदद से हटाने लगे और वहां पड़े सामान को ट्रैक्टर की मदद से उठाने की कोशिश करने लगे. इस दौरान वहां के व्यवसाई इकट्ठे होकर अधिकारियों के पास पहुंचे और स्वयं सामान हटाने की गुहार लगाई. व्यवसायियों ने अधिकारियों से मार्केट हटाने के लिए कुछ समय की भी मांग की है.

बहादुरगढ़ की अवैध PVC मार्केट को हटाने की कवायद शुरू.

3 दिन का दिया समय

व्यवसायियों के बार-बार मांग करने पर बहादुरगढ़ नगर परिषद एक्सईएन अपूर्व चौधरी की ओर से इस पूरी मार्केट को हटाने के लिए उन्हें 3 दिन का समय दिया है. अधिकारियों के मुताबिक अगर दिए गए समय में मार्केट नहीं हटाई गई तो यहां के व्यवसायियों और जिन किसानों की जमीनों पर ये मार्केट बनी है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःगन्नौर के डंपिग ग्राउंड से जल्द हटेगा कूड़ा, नगरपालिका ने निकाला ढाई करोड़ का टेंडर

मार्केट से बढ़ रहा है प्रदूषण

बता दें कि, पिछले 1 साल के अंदर ही राजधानी दिल्ली की सीमा से सटे बहादुरगढ़ की उपजाऊ जमीन पर ये मार्केट बस गई. इस मार्केट में प्लास्टिक के कबाड़ की कटाई और छटाई की जाती है. जिससे प्लास्टिक के छोटे-छोटे कण हवा में घुल जाते हैं और काफी मात्रा में प्रदूषण फैलाता है. ईपीसीए के चेयरमैन भूरेलाल नेवी ने इस अवैध पीवीसी मार्केट को हटाने के आदेश जारी किए थे, जिसके बाद इस मार्केट को हटाने का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details