झज्जर: गुरुवार को झज्जल के सेक्टर 9 के पास बनी बस्ती में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक हुडा विभाग के अधिकारी जेसीबी मशीन लेकर मकान तोड़ने पहुंच गए. जैसे ही बस्ती वालों को इसकी भनक लगी उन्होंने तुरंत विभाग की इस कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया है. हालांकि विरोध के बाद भी अधिकारियों ने बस्ती में बने अवैध घरों को जेसीबी मशीन की मदद से तोड़फोड़ दिया.
हुडा विभाग की इस कार्रवाई से गुस्साए लोगों ने इसके बाद झज्जर-बहादुरगढ मार्ग को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पहुंची. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.
झज्जर में अवैध बस्ती पर चला पीला पंजा, गुस्साए लोगों ने जाम की रोड हुडा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि विभाग के आदेश अनुसार ये कार्रवाई की गई है. बस्ती के लोगों को पहले भी कई बार कार्रवाई के बारे में नोटिस दिया गया था, इसके बाद भी उन्होंने घर खाली नहीं किया. जिसके बाद मजबूरन विभाग को ये कार्रवाई अमल में लानी पड़ी.
बता दें कि जिस बस्ती में हुडा विभाग ने पीला पंजा चलाया है, वहां पिछले 30 से 35 सालों से लोग रह रहे थे, लेकिन अब बताया जा रहा है कि ये बस्ती सेक्टर 9 में आ गई है और बस्ती की वजह से विभाग को प्लॉटिंग करने में दिक्कत आ रही है. जिसके कारण विभाग की तरफ से इन अवैध घरों को तोड़ा जा रहा है. वहीं पीड़ितों का आरोप है कि 1 सप्ताह पहले नोटिस दिया गया और 1 सप्ताह बाद ही कार्रवाई कर दी गई, जबकि 30 से 35 साल से ये लोग यहां रह रहे है, अगर वो अवैध तरीके से रह रहे थे तो पहले ही कार्रवाई कर दी गई होती.
ये भी पढ़िए:देशभर में आज IMA डॉक्टरों की हड़ताल, पानीपत में भी बाधित रहेंगी चिकित्सा सुविधाएं