झज्जर: बहादुरगढ़ में मंगलवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी की मौत हो गई. हादसा बहादुरगढ़-बेरी मार्ग पर मांडोठी गांव के पास हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया.
झज्जरः नौकरी की तलाश में निकले थे पति-पत्नी लेकिन मिली मौत, 5 महीने पहले ही हुई थी शादी - हिंदी समाचार
संदीप और उसकी पत्नी सोनिया दोनों नौकरी की तलाश में बहादुरगढ़ की तरफ आ रहे थे. उसी दौरान ये दर्दनाक हादसा हो गया.
चालक कार छोड़कर फरार
हादसे के तुरंत बाद कार चालक कार मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. जांच अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान बहादुरगढ़ के खरहर निवासी संदीप और उसकी पत्नी सोनिया के रूप में हुई है. दोनों अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव से बहादुरगढ़ की ओर आ रहे थे. जब वे बहादुरगढ़ के मांडोठी गांव के पास पहुंचे तो सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
नौकरी की तलाश में घर से निकले थे पति-पत्नी
बताया जा रहा है कि संदीप और सोनिया की शादी करीब 5 महीने पहले हुई थी. तीन-चार दिन पहले ही संदीप ने अपनी नौकरी छोड़ दी थी. संदीप और उसकी पत्नी सोनिया दोनों नौकरी की तलाश में बहादुरगढ़ की तरफ आ रहे थे. उसी दौरान ये दर्दनाक हादसा हो गया. जांच अधिकारी ने बताया कि फिलहाल मृतकों के परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.