हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर: पति ने पत्नी का बेरहमी से किया कत्ल, मर्डर के बाद शव दो दिन तक बेड में दबाए रखा - bahadugarh news

रविवार को बहादुरगढ़ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पति पर अपनी पत्नी का कत्ल करने का आरोप लगा है. आरोप ये भी है कि पति ने अपनी पत्नी का कत्ल करके उसके शव को बेड में बंद कर दिया.

झज्जर पुलिस

By

Published : Nov 24, 2019, 11:21 PM IST

झज्जर: बहादुरगढ़ के गांव जसोरखेड़ी में अपने बेटे के जन्मदिन पर 2 दिन पहले घर आई महिला की आपसी विवाद में उसके पति ने चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी. परिवार के सदस्यों और बच्चों को इसका पता न चले इसको लेकर उसने शव को बाद में बेड में डाल दिया. हालांकि, बीती रात को बच्चे भी इसी बेड पर सोये लेकिन उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी.

सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को बेड से बाहर निकलवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया. आसौदा थाना पुलिस ने मृतका के भाई के बयान पर उसके पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अपने बेटे के जन्मदिन पर आई महिला की बेरहमी से हत्या, देखें वीडियो

ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार सोनीपत जिले के गांव चौहान जोशी की रहने वाली ललिता की शादी कई साल पहले जसोरखेड़ी निवासी राजवीर के साथ हुई थी. ललिता 2 बच्चों की मां थी, जिनमें बड़ा बेटा और छोटी बेटी है. उसका और उसके पति राजवीर का कई साल से विवाद चल रहा था और वो कई साल से गुरुग्राम में ही रह रही थी. जबकि उसका पति और बच्चे गांव जसोरखेड़ी में ही रहते हैं.

ये भी पढ़ें- गुड़िया रेप और हत्या के मामले में दो या दो से ज्यादा आरोपियों के होने की संभावना: फॉरेंसिक विभाग

बताया जा रहा है कि 22 नवंबर को उसके बेटे निशांत का जन्मदिन था. बेटे के जन्मदिन की खुशियां मनाने के लिए ललित जसोरखेड़ी में आई थी. इसी दिन रात के समय दंपत्ति में किसी बात को लेकर फिर से विवाद हो गया. आरोप है कि राजवीर ने उसका चुन्नी से गला घोंट दिया और शव को छुपाने के लिए बेड में रख दिया.

जब इस वारदात को अंजाम दिया गया, उस दौरान घर में कोई नहीं था. उसके बच्चे भी अपनी मौसी के घर थे, जो कि जसोरखेड़ी में ही रहती हैं उसके पास चले गए थे. पीछे से आधी रात के बाद उसने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया. जब 2 दिन से शव बेड में ही पड़ा रहा और कमरे में बदबू होने लगी तो इस वारदात से पर्दा उठा.

पुलिस ने जांच की शुरू
सूचना मिलते ही डीएसपी अजायब सिंह, थाना आसौदा पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को बेड से बाहर निकाला. मृतका के मायके पक्ष को भी सूचना मिली तो वो भी गांव जसोरखेड़ी में पहुंचे. डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि मृतका के भाई के बयान पर पति राजवीर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. हत्या के पीछे प्रारंभिक तौर पर आपसी विवाद होना बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़ का आरोपी DSP गिरफ्तार, पहले भी खा चुका है सलाखों की हवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details