झज्जर: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के शुक्रवार को दसवीं कक्षा के नतीजे घोषित हो गए. नतीजों में झज्जर के बेटे हिमांशु ने 500 में से 497 अंक लेकर प्रदेश में अव्वल स्थान हासिल किया है. इस खबर से शहर में खुशी का माहौल है और हिमांशु को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. मूल रुप से झज्जर के गांव भूरावास निवासी हिमांशु के पिता डॉक्टर जयसिंह पेशे से फार्मासिस्ट हैं और उनकी मां वीना देवी डाइटिशियन का काम करती हैं.
'कामयाबी की बुलंदी पाने के लिए एक विषय बार-बार न पढ़ें'
हिमांशु अपनी कामयाबी का श्रेय अपने स्कूल के शिक्षकों के साथ माता और पिता को देता है. उसका कहना है कि स्कूल से आकर सात घंटे की सीटिंग करने के बाद वो इस मुकाम को हासिल कर पाया है. बता दें कि हिमांशु सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखता है. सिर्फ वही ऐप यूज करता है जो पढ़ाई में उसकी मदद करे. हिमांशु का कहना है कि कामयाबी की बुलंदी को पाने की चाहत रखने वाले विद्यार्थियों को एक विषय लगातार नहीं पढ़ना चाहिए बल्कि विषय बदल-बदलकर पढ़ने से अच्छी तरह समझ में आता है.