झज्जर:सिंघु बॉर्डर पर किसानों और कुछ लोगों के बीच झड़प के बाद से टिकरी बॉर्डर पर हाई अलर्ट कर दिया गया है. टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. फिलहाल टिकरी बॉर्डर पर तनाव की स्थिति बनी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों की 15 और कंपनियों को तैनात किया गया है. साथ ही बैरिकेडिंग को भी बढ़ा दिया गया है. पहली लेयर में लोहे की बैरिकेडिंग है. दूसरी लेयर में सीमेंट के अवरोधक और तीसरे लेयर में बैरिकेड के साथ कटीले तार लगा दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के 17 जिलों में 30 जनवरी शाम 5 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद
ताजा हालातों को देखते हुए पुलिस ने नजफगढ़-झाडोदा बॉर्डर को अभी के लिए सील कर दिया है. इस रूट पर आवाजाही को बिल्कुल रोक दिया गया है. साथ ही पुलिस ने दिल्ली जाने वाले सभी कच्चे रास्तों को भी बंद कर दिया है.