हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिंघु बॉर्डर पर भिड़ंत के बाद टिकरी बॉर्डर पर हाई अलर्ट, तनाव के बीच 15 और कंपनियों को किया गया तैनात - tikri border farmers protest

शुक्रवार सुबह सिंघु बॉर्डर (हरियाणा-दिल्ली सीमा) पर पत्थरबाजी हुई और पुलिस का लाठीचार्ज करना पड़ा. जिसके बाद से टिकरी बॉर्डर पर पुलिस ने हाई अलर्ट कर दिया है. पुलिस की कोशिश है कि टिकरी बॉर्डर किसी तरह के टकराव की स्थिति ना बने.

High alert on Tikri border
High alert on Tikri border

By

Published : Jan 29, 2021, 3:45 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 6:02 PM IST

झज्जर:सिंघु बॉर्डर पर किसानों और कुछ लोगों के बीच झड़प के बाद से टिकरी बॉर्डर पर हाई अलर्ट कर दिया गया है. टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. फिलहाल टिकरी बॉर्डर पर तनाव की स्थिति बनी हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों की 15 और कंपनियों को तैनात किया गया है. साथ ही बैरिकेडिंग को भी बढ़ा दिया गया है. पहली लेयर में लोहे की बैरिकेडिंग है. दूसरी लेयर में सीमेंट के अवरोधक और तीसरे लेयर में बैरिकेड के साथ कटीले तार लगा दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के 17 जिलों में 30 जनवरी शाम 5 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद

ताजा हालातों को देखते हुए पुलिस ने नजफगढ़-झाडोदा बॉर्डर को अभी के लिए सील कर दिया है. इस रूट पर आवाजाही को बिल्कुल रोक दिया गया है. साथ ही पुलिस ने दिल्ली जाने वाले सभी कच्चे रास्तों को भी बंद कर दिया है.

सिंघु बॉर्डर पर हुआ पथराव

बता दें, किसान आंदोलन के बीच सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को काफी बवाल हुआ. करीब 1 बजे नरेला और बवाना की तरफ से आए लोग धरनास्थल पर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए किसानों से बॉर्डर खाली करने की मांग करने लगे.

ये भी पढे़ं-LIVE : किसानों और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प, SHO पर चली तलवार

इनका कहना था कि किसान आंदोलन के चलते लोगों के कारोबार ठप हो रहे हैं. पौने दो बजे तक ये लोग किसानों के टेंट तक पहुंच गए और उनकी जरूरत के सामान तोड़ दिए. इसके बाद किसानों और नारेबाजी कर रहे लोगों के बीच झड़प शुरू हो गई. दोनों ओर से पथराव भी हुआ.

Last Updated : Jan 29, 2021, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details