हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रचंड गर्मी से जल रहा है आधा हिंदुस्तान, हरियाणा समेत इन राज्यों में रेड अलर्ट - latest news

हरियाणा में भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से ऊपर चढ़ता पारा 46 डिग्री पर जा पहुंचा. गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी तापमान 45 से 46 डिग्री दर्ज किया गया.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 1, 2019, 8:26 AM IST

Updated : Jun 2, 2019, 9:45 AM IST

हिसार: हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है. इन दिनों करीब आधा हिंदुस्तान भीषण गर्मी की चपेट में है. जम्मू कश्मीर, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में शुक्रवार और शनिवार को सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया.

हरियाणा में भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से ऊपर चढ़ता पारा 46 डिग्री पर जा पहुंचा. गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी तापमान 45 से 46 डिग्री के बीच दर्ज किया गया.

मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार पारा पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ सकता है. मौसम विभाग की मानें तो अगले एक हफ्ते तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
उत्तर पश्चिम भारत में पंजाब-हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग ने इन सभी इलाकों में जबरदस्त गर्मी के चलते हीटवेव का रेड अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है जबरदस्त गर्मी का दौर अभी अगली हफ्ते भर जारी रहेगा.

मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी दिल्ली में 3 जून तक तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना रहेगा यानी इस दौरान हीट वेव जारी रहेगी. उसके बाद चार जून की रात से बादलों की आवाजाही के बीच आंधी पानी की संभावना जताई जा रही है.

बात हिसार की करें तो आमजन बढ़ती गर्मी से परेशान हैं. किसानों से लेकर छात्रों तक सभी गर्मी से प्रभावित नजर आ रहे हैं. डॉ राजेश सिंगला ने बताया कि गर्मी के समय में सबसे ज्यादा छोटे बच्चे या बुजुर्ग प्रभावित होते हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि बच्चे या बुजुर्ग गर्मी के समय में दोपहर को बाहर ना निकलें और अपने जरूरी कार्य सुबह या शाम के समय में ही कर लें. यही नहीं उन्होंने बताया कि गर्मी का प्रभाव होने से अपने नजदीकी डॉक्टर की सलाह लें और उपचार करें.

Last Updated : Jun 2, 2019, 9:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details