झज्जर: भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस विभाग ने की बड़ी कार्रवाई की है. शुक्रवार को विजिलेंस की टीम ने पुलिस हेड कांस्टेबल को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी झज्जर पुलिस एंटी नारकोटिक्स सेल में तैनात है. खबर है कि आरोपी ने शिकायतकर्ता से किसी केस से बाहर निकालने की एवज में दो लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी. शिकायतकर्ता ने विजिलेंस की टीम को इसकी जानकारी दी.
जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. विजिलेंस की टीम ने शिकायतकर्ता को दो लाख रुपये पाउडर लगाकर दे दिए और उन पैसों को आरोपी को देने को कहा. जैसे ही हेड कांस्टेबल ने शिकायतकर्ता से पैसे लिए तो विजिलेंस की टीम ने आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. विजिलेंस विभाग के डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि उन्हें आसौदा निवासी एक व्यक्ति ने एक भ्रष्ट पुलिस कर्मचारी के बारे में सूचना दी थी.
जिसकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने बादली के एंटी नारकोटिक्स सेल में कार्यरत हेड कांस्टेबल राकेश कुमार को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि हेड कांस्टेबल राकेश कुमार ने 8 दिसंबर को बहादुरगढ़ के आसौदा थाने में दर्ज हुए एक मुकदमे में एक आरोपी पकड़ा था, जबकि शिकायतकर्ता के भाई को उसी केस में फंसाने की धमकी हेड कांस्टेबल राकेश कुमार बार-बार दे रहा था.