झज्जर: हरियाणा महिला आयोग की सदस्य सोनिया अग्रवाल को अचानक झज्जर महिला थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंची. यहां उन्होंने महिला थाने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान महिला थाने में आयोग की सदस्य को काफी शिकायतें पेंडिंग मिली. इसको लेकर आयोग की सदस्य ने वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों से जवाब तलब किए.
इस दौरान सोनिया अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने पूरे हरियाणा में महिला थाने बनाए हैं, ताकि महिलाओं को समय पर न्याय मिल सके, लेकिन जिस तरह झज्जर के महिला थाने में शिकायतों का पिटारा मिला है. उससे साफ लगता है कि महिला थाने में कहीं ना कहीं ड्यूटी के प्रति कोताही बरती जा रही है. उन्होंने वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों को समय रहते फरियादी को न्याय दिलाने को लेकर सख्त हिदायत दी.