झज्जर:कोरोना वायरस के प्रबाग को देखते हुए हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन ने प्रदेश के सभी स्विमिंग पूल को 25 मार्च तक बंद कर दिया है. हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन ने यह फैसला कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव और उसके रोकथाम के तहत लिया है. एसोसिएशन ने किसी भी स्तर की स्विमिंग प्रतियोगिता नहीं करने की हिदायत दी है.
इस संबंध में हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव अनिल खत्री ने बताया कि कोरोना से डरने की नहीं बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है. इसलिए एतिहातन प्रदेश के सभी स्विमिंग पूल को 15 मार्च से 25 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया है. इस फैसले के तहत एसोसिएशन ने हर तरह के स्विमिंग प्रतियोगिता को रद्द करने को आदेश दिया है.