हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के 72 तैराकों का नेशनल रिकॉर्ड, 10 घंटे 32 मिनट में की 210 किलोमीटर स्वीमिंग

झज्जर जिले में 10 घंटे 32 मिनट में 210 किलोमीटर स्वीमिंग करके 72 तैराकों ने नेशनल रिकॉर्ड बनाया है. ये तैराक पिछले कई सालों से अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बना रहे हैं.

haryana swimmers national record in swimming
haryana swimmers national record in swimming

By

Published : Nov 26, 2019, 2:14 PM IST

झज्जर: हरियाणा के तैराकों ने स्विमिंग मैराथन का नया रिकॉर्ड बनाया है. बिना रुके और बिना थके 10 घंटे 32 मिनट में 210 किलोमीटर तैरने का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है. हरियाणा स्वीमिंग एसोसिएशन ने अपना ही पिछला 200 किलोमीटर तैरने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

पिछले तीन साल के रिकॉर्ड

  • वर्ष 2017 में 125 किलोमीटर मैराथन स्वीमिंग का रिकॉर्ड बनाया था.
  • वर्ष 2018 में 200 किलोमीटर मैराथन स्वीमिंग का नेशनल रिकॉर्ड बनाया.
  • सब जूनियर और जूनियर नेशनल स्वीमिंग में भाग लेने वाले हरियाणा के 72 तैराकों ने मिलकर अब 210 किलोमीटर का नया नेशनल रिकॉर्ड कायम किया है.
    हरियाणा के 72 तैराकों का नेशनल रिकॉर्ड, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं:- विदेशी खिलाड़ियों की पहली पसंद हरियाणा, भिवानी में कबड्डी की प्रैक्टिस कर रही बांग्लादेश की टीम

हरियाणा के तैराक कर रहे बेहतर प्रदर्शन
ये रिकॉर्ड बहादुरगढ़ की एचएल सिटी के ऑल वैदर स्विमिंग पूल में बनाया गया है. हरियाणा स्वीमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सांसद धर्मबीर ने विजेता तैराकों को सम्मानित किया. हरियाणा तैराकी संघ के प्रधान और बीजेपी सांसद धर्मबीर का कहना है कि हरियाणा के तैराक लगातार बेहतर प्रदर्शन कर आगे बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट : सुप्रीम कोर्ट ने 27 नवंबर को बहुमत परीक्षण कराने का निर्देश दिया

हरियाणा सिर्फ कुश्ती के मामले में अव्वल नहीं है. किसी भी खेल के रिकॉर्ड उठाकर देख लीजिए यहां के खिलाड़ी एक के बाद एक अपने रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. यहां कुश्ती, कबड्डी, निशानेबाजी, आदि खेलों का प्रचलन ज्यादा है. इन सब के बावजूद क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी हरियाणा से हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details