हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बिप्लब देब के बयान पर बोले दुष्यंत चौटाला, किसी का किसी पर एहसान नहीं, अमित शाह से बातचीत के बाद हुआ था समझौता - हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब

हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने हाल ही में कहा था कि जेजेपी ने बीजेपी को समर्थन देकर कोई एहसान नहीं किया है. बदले में उनको मंत्री पद भी मिला है. बिप्लब देब के इस बयान पर अब हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पलटवार किया है.

dushyant chautala on biplab deb
dushyant chautala on biplab deb

By

Published : Jun 9, 2023, 4:29 PM IST

बिप्लब देब के बयान पर बोले दुष्यंत चौटाला, किसी का किसी पर एहसान नहीं

झज्जर: हरियाणा में बीजेपी जेजेपी गठबंधन के टूटने की खबरें सियासी गलियारों में तेज हो गई है. बीजेपी और जेजेपी दोनों तरफ से गठबंधन पर तीखी बयानबाजी हो रही हैं. हाल ही में हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा था कि जेजेपी ने बीजेपी को समर्थन देकर कोई एहसान नहीं किया है. बदले में उनको मंत्री पद भी मिला है. बिप्लब देब के इस बयान पर अब हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पलटवार किया है.

झज्जर में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसी का किसी पर एहसान नहीं हैं. ना ही बीजेपी का जेजेपी पर और ना ही जेजेपी का बीजेपी पर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के घर पर बातचीत के बाद गठबंधन का समझौता हुआ था. बीजेपी प्रभारी बिप्लब देव ने हरियाणा के निर्दलीय विधायकों से नई दिल्ली में मुलाकात की है. इस सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मुलाकात करना कोई गुनाह नहीं है. ये रूटीन की चीजें होती हैं. मैं भी दूसरी पार्टी के नेताओं से मुलाकात करता रहता हूं.

इसके अलावा दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. जब उनसे पूछा गया कि दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सरकार किसान, जवान और पहलवानों के खिलाफ है. तो इसपर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस राज की तरह हमने प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों पर लाठियां नहीं चलवाई. ना ही टीचरों को गोली मारी हैं. उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार के कामकाज से प्रदेश के लोग खुश हैं.

ये भी पढ़ें- विधायक सोमबीर सांगवान का बड़ा बयान, बीजेपी को तोड़ देना चाहिए गठबंधन, निर्दलीय विधायक सरकार के साथ

साल 2024 में होने वाले लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों पर पार्टी संगठन ने काम करना शुरू कर दिया है. बता दें कि हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला शुक्रवार को झज्जर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कई गांवों का दौरा किया. बेरी विधानसभा के दुजाना गांव में उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कई अहम मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details