हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस सांसद के घर सैकड़ों करोड़ कैश मिलने पर बोले बिप्लब देब, कांग्रेसियों का स्वभाव जनता का पैसा लूटना - हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब

Biplab Deb On Congress: कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से कई सौ करोड़ कैश मिलने पर राजनीतिक बयानबाजी जारी है. हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब ने भी इस मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. साथ ही टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर भी निशाना साधा.

Biplab Deb On Congress
धीरज साहू पर बिप्लब देब का बयान

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 9, 2023, 9:41 PM IST

कांग्रेस पर बोले बीजेपी नेता बिप्लब देब

झज्जर:झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के घर पर 300 करोड़ रुपये मिलने के बाद से वह लगातार विरोधियों के निशाने पर हैं. हरियाणा बीजेपी प्रभारी व त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब देब ने भी इस मुद्दे पर कांग्रेस को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का स्वभाव जनता के पैसे लूटकर अपने घर पर रखने का ही है, जो कि जनता के सामने आया है.

कांग्रेस पर बीजेपी का हमला: बिप्लब देब ने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को इसलिए बैठाया है कि जो जनता का पैसा खाएगा उसे जेल में रखना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में साधारण लोगों को जेल में रखा जाता था. लेकिन अब जो चोर है वो ही जेल में रखे जाते हैं. उन्होंने कहा कि चोरों के घर पर इसी तरह इनकम टैक्स की छापेमारी चलेगी.

महुआ मोइत्रा पर साधा निशाना-हरियाणा बीजेपी प्रभारीबीजेपी नेता बिप्लब देब ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की सदस्यता रद्द करने पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि महुआ मोइत्रा का घमंडी स्वभाव ही उनकी सदस्यता रद्द करने की वजह है. उनके द्वारा किए गए कामों के कागजातों की भी जांच की गई है. जिसमें वह गलत पाई गई हैं. महुआ मोइत्रा की सदस्यता को संवैधानिक नियमों के तहत रद्द किया गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं.

आपको बता दें कि हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब झज्जर के खेड़ी खुम्मार गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में पीएम मोदी का लाइव भाषण भी सुना. इस दौरान उनके साथ रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद अरविंद शर्मा भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:झारखंड के कांग्रेस सांसद की शराब कंपनियों पर आईटी रेड, ओडिशा के ठिकानों से 300 करोड़ से ज्यादा नकद जब्त!

ये भी पढ़ें:हरियाणा में AAP का मिशन 2024 तेज, 15 दिसंबर से बदलाव यात्रा की करेगी शुरुआत

ABOUT THE AUTHOR

...view details