झज्जर:झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के घर पर 300 करोड़ रुपये मिलने के बाद से वह लगातार विरोधियों के निशाने पर हैं. हरियाणा बीजेपी प्रभारी व त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब देब ने भी इस मुद्दे पर कांग्रेस को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का स्वभाव जनता के पैसे लूटकर अपने घर पर रखने का ही है, जो कि जनता के सामने आया है.
कांग्रेस पर बीजेपी का हमला: बिप्लब देब ने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को इसलिए बैठाया है कि जो जनता का पैसा खाएगा उसे जेल में रखना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में साधारण लोगों को जेल में रखा जाता था. लेकिन अब जो चोर है वो ही जेल में रखे जाते हैं. उन्होंने कहा कि चोरों के घर पर इसी तरह इनकम टैक्स की छापेमारी चलेगी.
महुआ मोइत्रा पर साधा निशाना-हरियाणा बीजेपी प्रभारीबीजेपी नेता बिप्लब देब ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की सदस्यता रद्द करने पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि महुआ मोइत्रा का घमंडी स्वभाव ही उनकी सदस्यता रद्द करने की वजह है. उनके द्वारा किए गए कामों के कागजातों की भी जांच की गई है. जिसमें वह गलत पाई गई हैं. महुआ मोइत्रा की सदस्यता को संवैधानिक नियमों के तहत रद्द किया गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं.