हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अमित शाह ने कहा था कि 23 फसलें MSP पर नहीं खरीद सकते- गुरनाम सिंह चढ़ूनी - गुरनाम सिंह चढूनी एमएसपी

गुरनाम सिंह चढूनी ने बीजेपी पर एमएसपी के नाम पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया है. उनकी मानें तो बीजेपी एमएसपी के नाम पर लोगों से झूठ बोल रही है.

gurnam singh chaduni allegations bjp
MSP पर लोगों से सफेद झूठ बोल रही BJP-चढूनी

By

Published : Dec 14, 2020, 1:36 PM IST

Updated : Dec 14, 2020, 1:46 PM IST

झज्जर: भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने बीजेपी और उनके मंत्रियों पर एमएसपी को लेकर सफेद झूठ बोलने के आरोप लगाए हैं. चढूनी की मानें तो एमएसपी पर बीजेपी देश को गुमराह करने का काम कर रही है.

उन्होंने कहा है कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर कह रहे हैं कि किसानों की सारी फसलें एमएसपी पर खरीदी जाएंगी, लेकिन 8 दिसंबर को हुई बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खुद इस बात से इंकार किया था.

'सभी 23 फसलें MSP पर नहीं खरीद सकते'

चढूनी ने कहा कि बैठक में अमित शाह ने साफ कहा था कि सरकार किसानों की सभी 23 फसलें एमएसपी पर नहीं खरीद सकती है. अगर सरकार ऐसा करती है तो इसका करीब 17 लाख करोड़ रुपये बनता है.

MSP पर लोगों से सफेद झूठ बोल रही BJP-चढूनी

ये भी पढ़िए:आज केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से मिलेंगे हरियाणा के किसान

गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि अमित शाह के इस जवाब पर उन्होंने उस वक्त कहा था कि सरकार जब एमएसपी पर ली गई फसलों को बेचेगी तो सरकार को 2 से 3 लाख करोड़ का ही घाटा होगा. इतना तो सरकार किसानों के लिए कर सकती है, लेकिन इस पर केंद्रीय गृह मंत्री की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया.

Last Updated : Dec 14, 2020, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details