झज्जर: बहादुरगढ़ मेट्रो गुरुवार से शुरू हो रही है. बहादुरगढ़ से इंद्रलोक और कीर्ति नगर तक की लाइन, ग्रीन लाइन मेट्रो का हिस्सा है. 10 सितंबर सुबह 7 बजे से ग्रीन लाइन पर पहली मेट्रो चलेगी. इस बार मेट्रो में सफर करने वालों को कुछ खास एहतियात बरतने पड़ेंगे.
मसलन कैश में भुगतान पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. सिर्फ कार्ड धारक ही कैशलेस भुगतान से मेट्रो में सफर कर पाएंगे. वहीं एक्सलरेटर के जरिए मेट्रो स्टेशन के अंदर या बाहर जाने के लिए यात्रियों को खास ध्यान रखना है. दो सीढ़ियां छोड़कर एक सीढ़ी पर खड़ा होना है. लिफ्ट में भी एक वक्त में सिर्फ तीन यात्रियों को ही मंजूरी दी गई है. वहीं स्टेशन पर एक मीटर के दायरे में लाइनें खींच दी गई हैं.
गुरुवार से शुरू होगी ग्रीन लाइन मेट्रो पार्किंग के कर्मचारी राजू ने बताया कि आमजन के लिए मेट्रो के साथ पार्किंग भी शुरू होगी. लोगों को निश्चित दूरी का पालन करना होगा और बिना मास्क के पार्किंग में भी नहीं आने दिया जाएगा. पहले दिन ग्रीन लाइन पर मेट्रो सुबह 7 से 11 बजे और शाम को 4 से आठ बजे तक ही चलेगी.
बता दें कि, स्टेशन पर एक मीटर के दायरे में लाइनें खींच दी गई हैं. कुछ ऐसा ही मेट्रो के अंदर भी किया गया है. मेट्रो स्टेशन पर भी यात्रियों की भीड़ नहीं होने दी जाएगी. यात्रियों का मेट्रो स्टेशन के अंदर आने पर तापमान चैक किया जाएगा. यात्रियों को सैनिटाइज करने और मास्क होने पर ही मेट्रो स्टेशन के अंदर प्रवेश मिलेगा.
ये भी पढ़ें:रोहतक PGI पर एक्सपायरड डेट की दवा देने का आरोप, कुलपति भी हैरान