झज्जर: कोरोना वायरस का असर भाई-बहन के त्यौहार रक्षाबंधन पर भी देखने को मिल रहा है. राखियों से बाजार सज चुके हैं, लेकिन इस बार कोरोना के कारण कुछ बहनें बाजार से राखियां खरीदने के बजाए अपने घर पर ही राखियां तैयार कर रही हैं.
टांडाहेड़ी गांव की 9 साल की दृष्टि ने अपने घर पर ही अपने भाई के लिए राखी तैयार की है. दृष्टि का कहना है कि देश और प्रदेश में कोरोना फैला हुआ है. जिसको देखते हुए उसने बाहर से राखी लेने के बजाए घर पर ही राखी तैयार की है. दृष्टि ने दूसरी बहनों से भी अपील करते हुए कहा कि वो भी अपने घर पर ही राखी तैयार करें. ताकि कोरोना के खतरे से बचा जा सके.