हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गीता भुक्कल ने अनाज मंडी का किया दौरा, किसानों की समस्याएं सुनी - Wheat Purchase Jhajjar

झज्जर से कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि सरकार अन्नदाता किसान को मजबूर और बेसहारा न समझे. कांग्रेस मजबूती के साथ किसानों और आढ़तियों के साथ खड़ी है.

Geeta Bhukkal visits the grain market jhajjar
गीता भुक्कल ने अनाज मंडी का किया दौरा

By

Published : Apr 26, 2020, 8:57 PM IST

झज्जर: हरियाणा की पूर्व शिक्षा मंत्री और झज्जर से कांग्रेस की विधायक गीता भुक्कल ने मौजूदा समय में अनाज मंडी में हो रही किसान की फसल की खरीद को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.

उनका कहना कि एक तरफ तो सरकार विपक्ष के नेताओं को मंडियों का दौरा न करने की बात कह रही है. दूसरी तरफ किसानों की फसल का न उठान कर रही है न भुगतान कर रही है. भुक्कल रविवार को झज्जर की अनाज मंडी का दौरा करने के लिए पहुंची थीं.

गीता भुक्कल ने अनाज मंडी का किया दौरा

गीता भुक्कल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि फसलों की खरीद को लेकर शासन और प्रशासन दोनों गैर जिम्मेदारी से काम कर रहे हैं. किसान अपनी फसल की खरीद को लेकर मौसम की मार के बीच लाइनों में है. वहीं दूसरी ओर सरकार मंडियों में न तो लोडिंग करवा पा रही है और ना ही अनलोडिंग ठीक से हो रही है.

उन्होंने चेताते हुए कहा कि सरकार अन्नदाता किसान को मजबूर और बेसहारा न समझे. कांग्रेस मजबूती के साथ किसानों व आढ़तियों के साथ खड़ी है. किसी भी तरह से उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा.

उन्होंने ये भी कहा कि वो मानती हैं कि वैश्विक महामारी ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया है. लेकिन सरकार को मंडी में आने वाले किसानों और श्रमिकों के लिए खाने पीने की व्यवस्था जरूर करनी चाहिए. इस दौरान भुक्कल ने आढ़तियों और मंडी में आए किसानों को मास्क व सैनिटाइजर भी वितरित किए. साथ ही उन्हें हर सम्भव मदद करने का भरोसा भी दिलाया.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ PGI ने कोरोना मरीजों पर किया इस नई दवा का परीक्षण, नतीजे रहे पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details