झज्जर: हरियाणा की पूर्व शिक्षा मंत्री और झज्जर से कांग्रेस की विधायक गीता भुक्कल ने मौजूदा समय में अनाज मंडी में हो रही किसान की फसल की खरीद को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.
उनका कहना कि एक तरफ तो सरकार विपक्ष के नेताओं को मंडियों का दौरा न करने की बात कह रही है. दूसरी तरफ किसानों की फसल का न उठान कर रही है न भुगतान कर रही है. भुक्कल रविवार को झज्जर की अनाज मंडी का दौरा करने के लिए पहुंची थीं.
गीता भुक्कल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि फसलों की खरीद को लेकर शासन और प्रशासन दोनों गैर जिम्मेदारी से काम कर रहे हैं. किसान अपनी फसल की खरीद को लेकर मौसम की मार के बीच लाइनों में है. वहीं दूसरी ओर सरकार मंडियों में न तो लोडिंग करवा पा रही है और ना ही अनलोडिंग ठीक से हो रही है.