हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस के शासन में बर्खास्त PTI टीचर्स को दी जाएगी नौकरी- गीता भुक्कल

झज्जर में अपनी नौकरी बहाली की मांग कर रहे पीटीआई टीचर्स को समर्थन देने कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल पहुंची. इस दौरान गीता भुक्कल ने सीएम खट्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि निकाले गए टीचर्स को लेकर सरकार की मंशा बिल्कुल भी ठीक नहीं है.

geeta bhukkal stetement on sacked PTI teachers in jhajjar
geeta bhukkal stetement on sacked PTI teachers in jhajjar

By

Published : Jun 26, 2020, 5:47 PM IST

झज्जर: पूरे हरियाणा में बर्खास्त किए गए पीटीआई टीचरों का प्रदर्शन जारी है. झज्जर में भी पीटीआई टीचर अपनी नौकरी की बहाली को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके इस प्रदर्शन को समर्थन देने कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल भी पहुंची.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में लगे जिन पीटीआई को बर्खास्त कर खट्टर सरकार ने बाहर का रास्ता दिखाया है, उन्हीं पीटीआई टीचरों को दोबारा से नौकरी देने का काम कांग्रेस शासनकाल में किया जाएगा. बता दें कि, गीता भुक्कल लघु सचिवालय में चल रहे पीटीआई के धरने को अपना समर्थन देने के लिए पहुंची थी.

भुक्कल ने खट्टर सरकार पर पीटीआई टीचरों को नौकरी से बाहर निकालने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सीएम उन लोगों को नौकरी से निकाल रहे हैं जो कांग्रेस काल में नौकरी पर लगे थे. उन्होंने कहा कि पीटीआई की बर्खास्तगी को लेकर खट्टर सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश का बहाना बना रही है, जबकि सभी को पता है कि इस मामले में सरकार की मंशा कतई ठीक नहीं है.

कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने पीटीआई टीचरों को दिया समर्थन, देखें वीडियो.

उन्होंने कहा कि अगर सरकार चाहे तो इन टीचरों की नौकरी बहाली कर सकती है, लेकिन सरकार ऐसा करेगी नहीं. उन्होंने कहा कि पीटीआई टीचरों को बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. टीचरों के साथ कांग्रेस खड़ी है. भुक्कल ने कहा कि जल्द ही भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में एक योजना के तहत पीटीआई को इंसाफ दिलाने की योजना बनाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- बर्खास्त PTI शिक्षकों को लेकर सीएम मनोहर लाल ने दिया बड़ा बयान

गौरतलब है कि शुक्रवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पीटीआई टीचरों को लेकर कहा था कि पीटीआई टीचरों का मसला सुप्रीम कोर्ट का है. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कहा गया है कि निकाले गए टीचरों को दोबारा नौकरी पर रखा जाएगा, लेकिन उसके लिए इन टीचरों को फिर से पेपर और इंटरव्यू देना होगा. यानि कि नौकरी वापस लेने के लिए दोबारा से प्रक्रिया को पार करना होगा, लेकिन अब नई प्रक्रिया के तहत इनकी उम्र भी निकल गई है. सवाल ये उठता है कि ज्यादा उम्र होने के बाद ये फार्म कैसे भर पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details